scorecardresearch
 

Bihar: त्योहारों पर रेलवे चलाएगी 21 पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मानने होंगे ये नियम

पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र स्टेशन से करीब 10 ट्रेन चलेंगी. ये सभी ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक 17 अक्टूबर से रिजर्वेशन मिलने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement
X
17 अक्टूबर से रिजर्वेशन मिलने की संभावना (Photo: File)
17 अक्टूबर से रिजर्वेशन मिलने की संभावना (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 अक्टूबर से रिजर्वेशन मिलने की संभावना
  • 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के तक चलेंगी ये ट्रेन
  • समस्तीपुर रेलमंडल से गुजरेंगी कई स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने दुर्गापूजा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिसमें समस्तीपुर रेलमंडल से चलने और गुजरने वाली 21 ट्रेनें शामिल है. वहीं पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र स्टेशन से करीब 10 ट्रेन चलेंगी. ये सभी ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक 17 अक्टूबर से रिजर्वेशन मिलने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement

रेलवे ने पूजा स्पेशल के नाम से गंगासागर, मिथिला एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस को 20 अक्टूबर से चलाने को लेकर हरी झंडी दे दी. इसके अलावा दरभंगा से पुणे, सहरसा से दिल्ली, अमृतसर से सहरसा और रांची से जयनगर के लिए भी ट्रेन शुरू की जा सकती है. वहीं दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर तक के लिए ट्रेन चला सकती है.

यात्रा करने के लिए मानने होंगे ये नियम

रेलवे ने कोविड 19 को लेकर यात्रियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यात्रियों द्वारा नियम का पालन न करने पर कार्रवाई करते हुए जुर्माने के साथ दंडित भी किया जा सकता है.

- मास्क न पहनने और सही तरीके से मास्क न लगाना

- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना

- कोरोना पॉजिटिव होने पर यात्रा करना

Advertisement

- सार्वजनिक स्थान पर थूकना

- कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देने के बाद यात्रा करना

- जांच टीम द्वारा यात्रा करने से रोकने पर भी ट्रेन में सवार होना

देखें: आजतक LIVE TV

समस्तीपुर से गुजरने वाली ट्रेनों के नाम

03185/86 सियालदह जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस

03021/22  रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस

05047/48 कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस

03019/20 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस

09601/02 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी

07005/06 हैदराबाद रक्सौल

02551/52 दरभंगा जालंधर

02545/46 रक्सौल लोकमान्य तिलक टर्मिनल

02577/78 दरभंगा मैसूर

02521/22 बरौनी एर्नाकुलम एक्सप्रेस

पटना से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट

02351/52 राजेंद्रनगर टर्मिनल हावड़ा  

08449/50 पटना पुरी बैधनाथ धाम एक्सप्रेस

07509/10 परना पटना एक्सप्रेस

03293/94 राजेंद्रनगर टर्मिनल नई दिल्ली एक्सप्रेस

02355/56 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस

02395/96 राजेंद्रनगर टर्मिनल अजमेर जियारत एक्सप्रेस

02351/52 पाटलिपुत्र यशवंतपुर एक्सप्रेस

02389/90 गया चेन्नई

02351/52 राजेंद्रनगर टर्मिनल हावड़ा

09313/14 राजेंद्रनगर टर्मिनल इंदौर

09321/22 राजेंद्रनगर टर्मिनल इंदौर

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement