बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब अपनी अलग राह चुन चुके हैं. प्रशांत किशोर अपने साथ युवाओं को जोड़कर बिहार के भविष्य का खाका खींचना चाहते हैं. पीके बिहार के डेवलपमेंट मॉडल की ऐसी तस्वीर राज्य के लोगों को दिखा रहे हैं, जैसे 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विकास की चकाचौंध को देश के लोगों के सामने रखा था.
प्रशांत किशोर कहते हैं कि वो किसी को हराने या बिहार में गठबंधन बनाने के लिए नहीं आए हैं. बिहार को अगले दस सालों में टॉपटेन राज्यों में शामिल करने और गुजरात, कर्नाटक व महाराष्ट्र जैसे राज्य के समांनतर खड़ा करने का सपना दिखा रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि पीके अपने इस सियासी मॉडल को बिहार की जमीन पर कैसे उतारेंगे और किन लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास की नई इबारत लिखें, क्या उनकी बातों पर लोग विश्वास कर सकेंगे?
सत्ता पर निगाहें तो नीतीश पर निशाना
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आपके झुकने से भी बिहार का विकास हो रहा है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. क्या बिहार की इतनी तरक्की हो गई, जिसकी आकांक्षा यहां के लोगों की है. क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्ज मिल गया? उन्होंने कहा कि बिहार में किसी के पिछलग्गू नहीं, एक मजबूत नेता की जरूरत है जो अपने फैसले खुद ले सके और बिहार के भविष्य को बदल सके.
ये भी पढ़ें: भविष्य का बिहार कैसा हो? PK ने रखा 10 साल का एजेंडा, नीतीश के लिए चैलेंज
किशोर ने कहा कि बिहार को हम भी अच्छे तरीके से समझते और जानते हैं. मैं बिहार में पॉलिटिकल वर्कर बनकर आया हूं और लंबे समय तक रहूंगा. बिहार की तरक्की, युवाओं को रोजगार और अन्य मुद्दों को आप भूल नहीं सकते हैं. बिहार विकास के कई मानकों पर आज भी दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी पिछड़ा हुआ है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक जीवित हूं बिहार के लिए समर्पित हूं. चाहे जितने दिन लगें, हम बिहार के गांव-गांव जाकर लड़कों को जगाएंगे-जोड़ेंगे जो बिहार को बदलना चाहते हैं. मैं ऐसे यंग लड़कों को जोड़ना चाहता हूं जो राजनीति में आने का सपना देख रहे हैं.
भविष्य के बिहार के सपने अमलीजामा पहनाने की चुनौती
प्रशांत किशोर बिहार के लोगों को सपना तो दिखा रहे हैं, लेकिन इसे अमलीजामा पहनाना आसान नहीं है. बिहार की सियासत जातिगत समीकरणों की धुरी पर घूमती है, जिसके प्रशांत किशोर के द्वारा तोड़ पाना फिलहाल संभव नहीं है. बिहार के लोग राजनीतिक तौर पर काफी सजग हैं. यहां 200 से भी अधिक जातियां और उपजातियां हैं. विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का चुनाव या फिर राज्यसभा और विधान परिषद का चुनाव, राजनीतिक पार्टियां जाति और उसकी आबादी के हिसाब से सीटें बांटती हैं.
ये भी पढ़ें: नीतीश के साथ क्यों हुआ मतभेद? प्रशांत किशोर ने गिनाए दो कारण
नीतीश कुमार को कुछ सवर्ण जातियों, गैर यादव ओबीसी, अति पिछड़ी जातियां, महादलित जाति समूह और पसमांदा मुस्लिमों से विशेष उम्मीदें रहती हैं. वहीं, बीजेपी को सवर्ण जातियों का बड़ा तबका, कुछ यादव और गैर यादव अति पिछड़ी और महादलित जातियों के एक बड़े तबके का वोट मिलता रहा है. ऐसे ही लालू प्रसाद यादव मुस्लिम, यादव और ओबीसी और दलित समीकरण के दम पर सियासी ताकत दिखाते रहे हैं. वही, रामविलास पासवान का आधार दलित वोटों पर टिका हुआ है.
बिहार में जातीगत समीकरण
बिहार में अगर जातिगत आबादी की बात करें तो ओबीसी समुदाय की 50 फीसदी से भी ज्यादा वोट हैं. 14.4 फीसदी यादव समुदाय, कोइरी और कुर्मी लगभग 10.5 प्रतिशत हैं. दलित 16 फीसदी हैं. सवर्णों की आबादी 17 प्रतिशत है, जिनमें भूमिहार 4.7%, ब्राह्मण 5.7%, राजपूत 5.2% और कायस्थों की आबादी 1.5 प्रतिशत है. राज्य में मुस्लिम समुदाय की आबादी 16.9 फीसदी है. प्रशांत किशोर को बिहार में जातियों के महाजाल को तोड़ने में अभी काफी वक्त बिहार में गुजारना पड़ेगा. हालांकि वो कह रहे हैं कि बिहार के लोग अब जातीय और धर्म की राजनीतिक में उलझना नहीं चाहते हैं.
गोडसे पर निशाना साध पीके ने खींची सियासी लकीर
प्रशांत किशोर ने बिहार के लिए जिस तरह से विकास मॉडल की राजनीतिक लकीर खींचना चाहते हैं. पीके ने जिस तरह से कहा है कि गांधी और गोडसे एक साथ नहीं चल सकते, इससे एक बात साफ है कि वो दक्षिणपंथी विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ नहीं खड़े हो सकते हैं. इसके अलावा वो लालू यादव को निशाने पर सीधे लेते हुए नजर नहीं आए हैं और न ही उन्होंने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए. इस तरह से उन्होंने अपने आगे के विकल्प खुला रखा है. लेकिन मंगलवार को कांग्रेस और आरजेडी के कुछ नेताओं ने जिस तरह से प्रशांत किशोर पर हमले किए हैं, उसे देखते हुए इतना आसान भी नहीं है.
कन्हैया-पीके क्या मिलाएंगे हाथ
वहीं, बिहार में इन दिनों कन्हैया कुमार सक्रिय हैं और सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ लगातार रैलियां कर रहे हैं, जिनमें बड़ी तादाद में मुस्लिमों के साथ-साथ दलित और ओबीसी समुदाय भी जुट रहा है. प्रशांत किशोर का भी इस मुद्दे पर स्टैंड साफ है. वो सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ हैं, जिसे लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया था. ऐसे में कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ एक साथ खड़े होने की संभावना दिख रही है.