चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के राजनीति में उतरने के संकेतों को लेकर एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है, वहीं दूसरी तरफ उन्ही के पार्टी के नेता और सरकार में मंत्री जमा खान ने प्रशांत किशोर को जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने की सलाह दी है.
जमा खान ने कहा है कि क्योंकि प्रशांत किशोर पहले भी नीतीश कुमार के साथ बिहार में काम कर चुके हैं और अब वह घर द्वारा उनके साथ काम करने की इच्छा जताते हैं तो नीतीश कुमार की पार्टी में उनका स्वागत करेंगे. इस बारे में उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री के साथ में रहे हुए हैं. अगर प्रशांत किशोर जनता दल यूनाइटेड में आते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करेगी. प्रशांत किशोर के हमारे पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. प्रशांत किशोर दोबारा अगर हमारे साथ आकर काम करना चाहते हैं तो पार्टी के दरवाजे उनके लिए खुले हुए हैं और नीतीश कुमार उनका स्वागत करेंगे. जमा खान का बयान उस वक्त आया है जब मंगलवार को मुख्यमंत्री ने प्रशांत किशोर के राजनीति में उतरने के सवाल पर पूरी तरीके से चुप्पी साध ली थी. मंगलवार को ईद की नमाज के बाद जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि प्रशांत किशोर राजनीति में उतरने वाले हैं तो नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली और कहा कि उन्हें इन सब चीजों से उनका कोई लेना देना नहीं है. गौरतलब है, प्रशांत किशोर के अपने राजनीतिक दल बनाने की अटकलों को लेकर बिहार के राजनीतिक पार्टियों में इस वक्त हलचल की स्थिति है. हालांकि, तमाम राजनीतिक दलों का कहना है कि प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टी बनाने को स्वतंत्र हैं मगर बिहार की राजनीति में उनका भविष्य क्या होगा इसको लेकर सभी दलों की अपनी अपनी राय है. एक तरफ जहां आरजेडी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में केवल तेजस्वी यादव मॉडल ही चलेगा, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी प्रशांत किशोर के राजनीति में एंट्री को लेकर उन पर हमला बोला है और उन्हें राजनीतिक दलाल कहा है.