scorecardresearch
 

'मैं भाजपा का झंडा लेकर घूमूंगा अगर...', क्यों बोले प्रशांत किशोर?

प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बता दीजिए अगर मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए एक बैठक भी की हो तो मैं भाजपा का झंडा लेकर घूमने के लिए तैयार हूं. यहां मौजूद लोगो में कई ने भाजपा को वोट दिया था, हमने भी 2014 में भाजपा के लिए काम किया था.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर और पीएम नरेंद्र मोदी
प्रशांत किशोर और पीएम नरेंद्र मोदी

बिहार में अपनी अलग सियासत शुरू करने की कोशिश में लगे प्रशांत किशोर लगातार जमीन पर अपना जनता के बीच अभियान चला रहे हैं. उनकी तरफ से कभी वर्तमन महागठबंधन सरकार को निशाने पर लिया जाता है तो कभी केंद्र सरकार पर भी वे हमलावर हो जाते हैं. अब इसी कड़ी में बिहार के विकास को लेकर प्रशांत किशोर ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि बिहार के विकास के लिए पीएम मोदी द्वारा एक बार भी बैठक नहीं बुलाई गई.

Advertisement

प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बता दीजिए अगर मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए एक बैठक भी की हो तो मैं भाजपा का झंडा लेकर घूमने के लिए तैयार हूं. यहां मौजूद लोगो में कई ने भाजपा को वोट दिया था, हमने भी 2014 में भाजपा के लिए काम किया था. जब भी कोई यूपी बिहार में मोदी जी का नाम भी नहीं जानता था, तब हमने मोदी जी का अभियान चलाया. 9 साल से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन बिहार के लिए कितना काम हुआ है, यह सबको मालूम है. प्रशांत ने कहा कि मेरा खुला दावा है कि मोदी जी ने बिहार को लेकर बीते 9 सालों में एक भी बैठक की हो तो मैं भाजपा का झंडा लेकर घूमने के लिए तैयार हूं. बिहार ने 40 में से 39 सांसद मोदी जी को जिताकर भेजे हैं और हम लोगों को विकास के लिए एक बैठक तक नसीब नहीं हुई है.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज पदयात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा को अब 110 दिन पूरे हो चुके हैं. बिहार के कई जिलों से होकर निकली इस यात्रा के दौरान प्रशांत ने एक तरफ जनता के मुद्दों को उठाया तो कई मौकों पर सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. कभी कहा कि नीतीश किसी के सगे नहीं है तो कभी कहा कि दिल्ली में नेताओं से मिलने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता. अब उसी कड़ी में उनकी तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल दागे गए हैं.

Advertisement
Advertisement