scorecardresearch
 

चार्टर प्लेन में बर्थडे... पैसा कहां से आता है, बताएं तेजस्वी यादव: प्रशांत किशोर

राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर हमलावर हैं. नीतीश कुमार पर हमला करने के बाद अब उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुझसे पूछा जा रहा है कि पदयात्रा में खर्च हो रहा पैसा कहां से ला रहा हूं. तेजस्वी ये बताएं कि चार्टर प्लेन में बर्थडे मनाने का पैसा कहां से आता है.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव
प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव

राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर  (PK) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुझसे सवाल किया जा रहा है कि मैं जन सुराज पदयात्रा में हो रहा खर्च कहां से ला रहा हूं?. मैं बताना चाहता हूं, "मैंने अपने जीवन में जिन 6 राज्यों में मुख्यमंत्री बनाने में कंधा लगाया है, परिश्रम किया है, वो लोग मेरी मदद कर रहे हैं". 

Advertisement

चार्टर प्लेन में बर्थडे... पैसा कहां से आता है

उन्होंने कहा, "मैं पत्रकार साथियों के माध्यम से पूछना चाहता हूं, क्या कभी तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से सवाल किया गया है कि बिहार में वो किन लोगों से पैसा लेकर अपनी इतनी बड़ी पार्टी चला रहे हैं. तेजस्वी यादव बताएं कि वो अपना बर्थडे चार्टर प्लेन में मनाते हैं, उसका पैसा कहां से आता है? 

एक भी गलती करूंगा, सरकार पकड़ ले जाएगी

प्रशांत किशोर ने कहा, "जो लोग और जिनके नेता भ्रष्टाचार के केस में सजायाफ्ता हैं, वो सवाल आज मुझसे कर रहे हैं. मीडिया को अच्छे से पता है कि एक भी गलती करूंगा तो कल सरकार मुझे पकड़ कर ले जाएगी".

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए

इससे पहले बीते दिनों उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा था. PK ने कहा, 'जनता दल यूनाइटेड (JDU) को तेजस्वी का नाम आगे करने के लिए 2025 तक इंतजार नहीं करना चाहिए, उन्हें अभी मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.'

Advertisement

काम के आधार पर जनता उन्हें वोट कर सकेगी

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि गठबंधन में इस वक्त सबसे ज्यादा हिस्सेदारी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की है. इसलिए नीतीश कुमार को उन्हें (तेजस्वी यादव) CM बनाना चाहिए. तेजस्वी को अभी मौका देने पर उन्हें जनता के लिए 3 साल तक काम करने का वक्त मिलेगा. उनके काम के आधार पर जनता उन्हें वोट कर सकेगी.

PK का ये बयान CM नीतीश कुमार के उस ऐलान के बाद आया था, जिसमें उन्होंने 2025 में महागठबंधन के तेजस्वी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी. नीतीश में यह संकेत दिया था कि वह तेजस्वी को 3 साल बाद CM की कुर्सी सौंप सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement