scorecardresearch
 

'बिहार की महागठबंधन सरकार में लोकसभा चुनाव के बाद पड़ेगी फूट', प्रशांत किशोर का दावा

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस वक्त बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी टिप्पणी की. इसके साथ दावा किया कि महागठबंधन सरकार में लोकसभा चुनाव के बाद फूट पड़ सकती है.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस वक्त बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी टिप्पणी की. इसके साथ दावा किया कि महागठबंधन सरकार में लोकसभा चुनाव के बाद फूट पड़ सकती है.

Advertisement

महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उलटफेर के बाद बिहार को लेकर भी ऐसा ही अंदेशा जताया जाने लगा. चर्चा होने लगी कि सीएम नीतीश कुमार फिर पाला बदलकर बीजेपी की तरफ जा सकते हैं. लेकिन चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इससे उलट सोचते हैं.

बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर ने कहा है, 'बिहार में महागठबंधन की सरकार में 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद परिवर्तन हो सकता है. वहीं 2025 के विधानसभा चुनाव के पहले काफी फेरबदल होगा यह लिखकर रख लीजिए.'

बिहार के समस्तीपुर इलाके में जन सुराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर ने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर बिहार के संदर्भ में कहा, 'महाराष्ट्र में जो राजनीतिक घटना घटी है उससे मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार हतोत्साहित होंगे. जो लोग राजनीति करते हैं, वो इतना ज्यादा न कभी उत्साहित होते हैं न कभी घबराते हैं.'

Advertisement

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में जो महागठबंधन बना है और विपक्षी एकता की बैठक हुई है उसके बाद भले ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा बताया जा रहा है लेकिन विपक्षी एकता की बैठक के बाद महाराष्ट्र में जो घटना हुई है उसके बाद नीतीश कुमार हतोत्साहित हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार पर फिलहाल कोई खतरा नहीं दिखता लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद इसमें परिवर्तन हो सकता है. 

प्रशांत किशोर ने आगे अंदेशा लगाया कि JDU, BJP या RJD के भी कुछ सांसद पाला बदल सकते हैं. प्रशांत ने कहा, 'जिस दिन महागठबंधन बना था उसी दिन मैंने कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव में जिस स्वरूप में महागठबंधन है या NDA है उस स्वरूप में चुनाव नहीं होगा. ये बात सत्य हो गई मांझी निकलकर बीजेपी के साथ चले गए. इसी तरह अगले विधानसभा चुनाव से पहले आज की जो स्थिति है, इसमें भी बड़ा बदलाव होगा.'

प्रशांत किशोर कहते हैं कि जैसी संभावना उन्होंने पहली जताई थी वह बीते दिनों बिहार में हुई है. ऐसे में प्रशांत किशोर की अगली भविष्यवाणी कहती है कि आज जो राजनीतिक फॉर्मेशन वहां है वह 2024 के बाद विधानसभा चुनाव तक बना रहे इसकी संभावना बिल्कुल नहीं है और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले काफी फेरबदल होगा.

Advertisement
Advertisement