scorecardresearch
 

प्रशांत किशोर ने साधा नीतीश पर निशाना, PM मोदी के साथ फोटो की शेयर, फिर ट्वीट किया डिलीट

प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर फोटो का एक कोलाज पोस्ट किया, जिसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे थे और उनके चेहरे पर मुस्कान थी. हालांकि प्रशांत ने कोई कैप्शन नहीं लिखा था. प्रशांत किशोर का यह ट्वीट नीतीश के बीजेपी के साथ पिछले गठबंधन पर एक स्पष्ट मजाक था. हालांकि प्रशांत किशोर ने इस ट्वीट को हटा दिया है. 

Advertisement
X
नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के लिए गुप्त रूप से काम करते हैं. इस पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया था, लेकिन अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है. 

Advertisement

प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर फोटो का एक कोलाज पोस्ट किया, जिसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे थे और उनके चेहरे पर मुस्कान थी. हालांकि प्रशांत ने कोई कैप्शन नहीं लिखा था. प्रशांत किशोर का यह ट्वीट नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ पिछले गठबंधन पर एक स्पष्ट मजाक था. हालांकि प्रशांत किशोर ने इस ट्वीट को हटा दिया है. 

फाइल फोटो

बीते महीने जेडीयू ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया और आरजेडी-कांग्रेस-वाम गुट के साथ गठबंधन में एक नई सरकार बनाई. तब से वह लगातार 2024 के आम चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए नीतीश ने बीते दिनों में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, राहुल गांधी, शरद पवार समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी.  

Advertisement

2020 में जेडीयू से बर्खास्त किए गए थे किशोर 

प्रशांत किशोर को 2020 में जेडीयू से बर्खास्त कर दिया गया था. कुछ महीने पहले उन्होंने घोषणा की कि वह मुख्य रूप से बिहार पर ध्यान केंद्रित करेंगे. जब नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जाने का ऐलान किया था तो प्रशांत किशोर ने कहा था कि इस फैसले से क्षेत्रीय प्रभाव ही होगा, इससे राष्ट्रीय प्रभाव का आकलन करना गलत होगा. 

नीतीश ने दिल्ली में प्रशांत पर बोला था हमला 

नीतीश ने दिल्ली में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर के बारे में कहा था कि दूसरे राजनीतिक दलोंके साथ काम करना उनका व्यवसाय है. उन्हें बिहार में जो करना है, उससे हमें कोई सरोकार नहीं है. उन्हें नहीं पता है कि 2005 से अब तक कितना काम हुआ है. 

वह जो कर रहा है, वो उसका धंधा है: नीतीश 

बता दें कि नीतीश कुमार ने कहा था कि जब वह मेरे साथ आए और मैंने उन्हें काम छोड़ने के लिए कहा तो उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और कई पार्टियों के लिए काम किया. इसके साथ ही नीतीश ने तीखे लहजे में कहा कि वह जो कर रहा है वो उसका धंधा है.  

 

Advertisement
Advertisement