चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले कुछ समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं. वह आए दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने शनिवार को भी जमकर जुबानी तीर छोड़े और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि 2025 में राजद सत्ता में आए और "भस्मासुर" (राक्षस) को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ जाएं, ताकि जब जंगलराज से लोग परेशान हो जाएं, तब उन्हें एक बेहतर मुख्यमंत्री के रूप में याद कर सकें.
इसके बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशांत किशोर उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को "भस्मासुर" कह रहे हैं?
दरअसल, प्रशांत किशोर ने शनिवार को पूर्वी चंपारण में मीडिया से बात करते हुए कहा, "क्या आपको लगता है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के फैन हो गए हैं? यह उनकी सोची-समझी रणनीति है. अगर 2025 तक सत्ता में रहना है तो आरजेडी को साथ में लाओ और जाने से पहले इस भस्मासुर को सर पर बैठाकर जाओ ताकि बिहार के लोग भोगे और उन्हें एक बेहतर मुख्यमंत्री के रूप में याद करें."
उन्होंने आगे कहा, "नीतीश कुमार चाहते हैं कि 2025 के बाद जब राज्य में जंगलराज वापस आएगा तो लोग उन्हें एक बेहतर मुख्यमंत्री के रूप में याद करेंगे. यह नीतीश कुमार का बदला लेने का स्वभाव है कि वह राज्य के लोगों को एक संदेश देना चाहते हैं. क्योंकि आपने मुझे (नीतीश) 40 सीटों पर लाकर खड़ा कर दिया है, इसलिए मैं (नीतीश) बिहार को ऐसी स्थिति में पहुंचा दूंगा, ताकि आप मुझे एक बेहतर मुख्यमंत्री के रूप में याद करेंगे.