scorecardresearch
 

'लालू यादव अपने 10वीं फेल लड़के को CM बनाना चाहते हैं, लेकिन...', जन सुराज पदयात्रा के दौरान बोले प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान गोपालगंज के चैनपट्टी गांव में जनसंवाद करते हुए प्रशांत किशोर ने जनता से कहा कि आप अगर अपने बच्चों की चिंता नहीं कीजिएगा तो दुनिया में कोई आपके बच्चे की चिंता नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष जनता बैठकर शिक्षा और रोजगार से जुड़ी समस्याओं पर बातचीत करती है, लेकिन जिस दिन मतदान होता है उस दिन जनता सब भूल जाती है.

Advertisement
X
बिहार में जन सुराज पदयात्रा निकाल रहे हैं प्रशांत किशोर (File Photo)
बिहार में जन सुराज पदयात्रा निकाल रहे हैं प्रशांत किशोर (File Photo)

प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा के 126वें दिन की शुरुआत गोपालगंज के गांधी कॉलेज मैदान से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ गोपालगंज से पदयात्रा के लिए निकले. उनकी ये यात्रा भितभेरवा, कोनहुआ, बसडिला खास, इंदरवा अब्दुल्ला, सेमरा, बिदेसी टोला होते हुए एकदेरवा पंचायत के बरगछिया मैदान में पहुंची. प्रशांत किशोर की पदयात्रा का गोपालगंज में आज 21वां दिन है. इस दौरान उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी पर तंज भी कसा.

Advertisement

जन सुराज पदयात्रा के दौरान गोपालगंज के चैनपट्टी गांव में जनसंवाद करते हुए प्रशांत किशोर ने जनता से कहा कि आप अगर अपने बच्चों की चिंता नहीं कीजिएगा तो दुनिया में कोई आपके बच्चे की चिंता नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष जनता बैठकर शिक्षा और रोजगार से जुड़ी समस्याओं पर बातचीत करती है, लेकिन जिस दिन मतदान होता है उस दिन जनता सब भूल जाती है. वोट सिर्फ जाति और धर्म के नाम दिया जाता है, जो जात से बच जाते हैं वह हिंदू, मुसलमान, चीन-पाकिस्तान और पुलवामा के नाम पर वोट देते हैं. 

उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि जिस नेता को चुनाव से पहले तक जनता गाली दे रही होती है, उसी नेता को जनता ने सब भूल कर वोट दे आती है. उन्होंने कहा कि लोगों ने मोदी जी के नाम पर, पाकिस्तान और पुलवामा के नाम पर वोट दिया, जब पुलवामा और पाकिस्तान के नाम पर वोट दीजिएगा तो आपके गांव में स्कूल कैसे बनेगा.

Advertisement

'लालू जी के लड़के ने दसवीं पास नहीं की है'

उन्होंने कहा कि आपका लड़का नहीं पढ़ रहा है, आपके घर के लोग बाहर मजदूरी कर रहे हैं. आपके लोग पढ़-लिखकर घर बैठे हुए हैं और आपको उसकी चिंता ही नहीं है. देखिए लालू जी के लड़के ने दसवीं पास नहीं की है, तब भी लालू जी को चिंता है कि उनका लड़का मुख्यमंत्री बने, इसमें कोई दिक्कत नहीं है कि लालू जी को अपने लड़के की चिंता है. दिक्कत इस बात से है कि आपका लड़का 10वां पास कर लिया, BA-MA कर लिया और उसको चपरासी की भी नौकरी नहीं मिल रही है और आपको कोई चिंता ही नहीं है. 

उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग जाति और धर्म के नशे में खोए हुए हैं. अगर चिंता होती तो वोट उसको देते जो आपके लड़कों की पढ़ाई की व्यवस्था करता. प्रशांत किशोर ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि आप को वोट किस मुद्दे पर देना चाहिए, 5 किलो अनाज पर या बच्चों की पढ़ाई पर?

Advertisement
Advertisement