scorecardresearch
 

तेजस्वी नहीं देते हैं प्रशांत किशोर को तवज्जो, बोले- हम उनकी न्यूज देखते तक नहीं

प्रशांत किशोर बिहार में अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. उस तैयारी से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वे तो उनकी खबरों पर ध्यान तक नहीं देते हैं.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में नई राजनीतिक पारी शुरू कर रहे प्रशांत
  • कांग्रेस में जाने का ऑफर ठुकरा चुके पीके

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बिहार में राजनीतिक दल बनाने की अटकलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर करते हुए कहा है कि वह प्रशांत किशोर को तवज्जो भी नहीं देते हैं.

Advertisement

मंगलवार को ईद के मौके पर तेजस्वी यादव राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद महबूब अली कैसर के घर पर पहुंचे थे और उसी दौरान पत्रकारों ने जब उनसे प्रशांत किशोर के राजनीति में उतरने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ कह दिया कि वह तो प्रशांत किशोर की खबरें देखते तक नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इनका न्यूज़ ना देखते हैं ना सुनते हैं. उनसे जुड़ी न्यूज़ बिल्कुल भी नहीं देखते हैं.

क्या करने वाले हैं पीके?

गौरतलब है, प्रशांत किशोर के अपने राजनीतिक दल बनाने की अटकलों को लेकर बिहार के राजनीतिक पार्टियों में इस वक्त हलचल की स्थिति है. हालांकि, तमाम राजनीतिक दलों का कहना है कि प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टी बनाने को स्वतंत्र हैं मगर बिहार की राजनीति में उनका भविष्य क्या होगा इसको लेकर सभी दलों की अपनी अपनी राय है.

Advertisement

एक तरफ जहां आरजेडी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में केवल तेजस्वी यादव मॉडल ही चलेगा, वहीं दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड ने प्रशांत किशोर के राजनीति में एंट्री को लेकर तंज कसा है और कहा है कि उन्होंने 12 करोड़ लोगों तक पहुंचने का जो लक्ष्य रखा है वह ज्यादा ही बड़ा है.

बीजेपी इस बारे में क्या कह रही?

बीजेपी ने भी प्रशांत किशोर के राजनीति में एंट्री को लेकर उन पर हमला बोला है और उन्हें राजनीतिक दलाल कहा है. जाहिर सी बात है, प्रशांत किशोर के राजनीति में उतरने को लेकर बिहार के राजनीतिक पार्टियों में अलग अलग तरीके की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने साफ कह दिया है कि बिहार में केवल चार मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों के लिए ही जगह है और प्रशांत किशोर अगर नई पार्टी बनाते हैं तो बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

बता दें कि प्रशांत किशोर 5 मई को बिहार में अपने नए राजनीतिक दल बनाने की घोषणा कर सकते हैं.

Prashant Kishore News: क्या नई पार्टी बनाने के मूड में हैं प्रशांत किशोर, ट्वीट कर दिए ये संकेत

Advertisement
Advertisement