scorecardresearch
 

अब नीतीश पर नरम PK, NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव के लिए की तारीफ

बिहार विधानसभा ने मंगलवार को NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था. इसी के साथ नीतीश कुमार ने ये ऐलान कर दिया है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा. सीएम नीतीश ने एनपीआर के कथित विवादित प्रावधानों को हटाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है.

Advertisement
X
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (फोटो- पीटीआई)
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (फोटो- पीटीआई)

Advertisement
  • NRC के खिलाफ प्रस्ताव पर नीतीश का धन्यवाद
  • पहले तल्खी के बाद अब नरम हुए प्रशांत किशोर
  • 'सामाजिक सद्भाव पर भी मन की बात सुनेंगे नीतीश'

जनता दल यूनाइडेट के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि  NRC-NPR पर अपनी बात पर बने रहने के लिए नीतीश कुमार को वे धन्यवाद देते हैं. हालांकि पीके ने कहा है कि बिहार के हित और सामाजिक सदभाव से जुड़े कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर सीएम को और काम करने की जरूरत है.

बिहार विधानसभा ने मंगलवार को NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था. इसी के साथ नीतीश कुमार ने ये ऐलान कर दिया है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा. सीएम नीतीश ने एनपीआर के कथित विवादित प्रावधानों को हटाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने केंद्र को लिखा है कि वह एनपीआर फॉर्म से कुछ विवादास्पद प्रावधानों को हटा लें.

Advertisement

अंतर्मन की आवाज सुनेंगे नीतीश

प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के इस कदम की तारीफ की है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है, "NPR-NRC पर अपनी बात पर बने रहने के लिए @NitishKumar जी धन्यवाद. लेकिन इससे आगे बड़े मुद्दे हैं जो बिहार के हित और हमारे आसपास सामाजिक सद्भाव से ताल्लुक रखते हैं, हम सिर्फ उम्मीद कर सकते हैं कि आप अपने अंतर्मन की आवाज के प्रति सचेत रहेंगे और इन दोनों मुद्दों पर डटकर खड़े होंगे."

पढ़ें-कभी मोदी के खिलाफ उगलते थे आग, अब BJP में आकर भी विवादों में कपिल मिश्रा

नीतीश को पीके ने कहा था पिछलग्गू

इससे पहले प्रशांत किशोर ने विकास के मुद्दे पर नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की थी. 18 फरवरी को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को पिछलग्गू कहा था.

पढ़ें- नीतीश-तेजस्वी में 20 मिनट की मुलाकात और विधानसभा से पास हो गया एंटी NRC प्रस्ताव

पीके ने कहा था कि नीतीश राज में खूब विकास हुआ है, लेकिन इस विकास की गति और आयाम नहीं रहे. प्रशांत किशोर ने तब कहा था कि 2005 में विकास के मानकों पर बिहार की जो स्थिति थी कमोबेश वही हालात आज भी बने हुए हैं. प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार उनके साथ हैं, जो गोडसे की विचारधारा को मानते हैं. पीके ने कहा था कि गांधी और गोडसे एक साथ नहीं चल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement