scorecardresearch
 

बिहार: प्रशांत किशोर वहीं से करेंगे पदयात्रा की शुरुआत, जहां से गांधी जी ने शुरू किया था सत्याग्रह

प्रशांत किशोर अपने 'जन सूरज' अभियान के तहत रविवार को महात्मा गांधी जयंती पर पश्चिम चंपारण जिले से बिहार में 3,500 किलोमीटर की 'पदयात्रा' शुरू करेंगे. यात्रा को पूरा करने में 12 से 18 महीनों का समय लगने की संभावना है. इसे व्यापक रूप से राजनीति में उनके प्रवेश के लिए एक संभावित अग्रदूत के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement
X
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपने 'जन सूरज' अभियान के तहत रविवार को महात्मा गांधी जयंती पर पश्चिम चंपारण जिले से बिहार में 3,500 किलोमीटर की 'पदयात्रा' शुरू करेंगे. यात्रा को पूरा करने में 12 से 18 महीनों का समय लगने की संभावना है. इसे व्यापक रूप से राजनीति में उनके प्रवेश के लिए एक संभावित अग्रदूत के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि उन्होंने अक्सर इस बात पर जोर दिया है कि इसका निर्णय केवल वे लोग ही लेंगे जो उनके साथ इस अभियान में जुड़ रहे हैं. 

Advertisement

एक बयान में कहा गया है कि किशोर यात्रा के दौरान हर पंचायत और ब्लॉक तक पहुंचने का प्रयास करेंगे और बिना कोई ब्रेक लिए अंत तक इस पदयात्रा का हिस्सा रहेंगे. वह अपनी यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के भितिहारवा में गांधी आश्रम से करेंगे, जहां राष्ट्रपिता ने 1917 में अपना पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था.

बता दें कि यात्रा शुरू करने से पहले तक किशोर नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए पिछड़े क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे. यहां उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य को न केवल सरकार बदलने की जरूरत है बल्कि व्यवस्था को बदलने के लिए अच्छे लोगों के एक साथ आने की जरूरत है. बयान में कहा गया है कि यात्रा के तीन मुख्य लक्ष्य हैं, जिसमें जमीनी स्तर पर सही लोगों की पहचान करना और उन्हें एक लोकतांत्रिक मंच पर लाना शामिल है.

Advertisement
Advertisement