scorecardresearch
 

'लालू जी का लड़का 9वीं पास और वो उपमुख्यमंत्री है', पदयात्रा के दौरान PK का तेजस्वी यादव पर तंज

प्रशांत किशोर जनसुराज पद यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान वे लोगों से जमीन पर जा मुलाकात कर रहे हैं और अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं. उनका कहना है कि वह 3500 किमी लंबी पद यात्रा कर बिहार के हर कोने में जाएंगे. यहां लोगों के बातचीच करते हुए पीके तमाम दूसरे राजनीतिक दलों पर हमलावर हैं.

Advertisement
X
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में लगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपनी जनसुराज पद यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान वे लोगों से जमीन पर जा मुलाकात कर रहे हैं और अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं. उनका कहना है कि वह 3500 किमी लंबी पद यात्रा कर बिहार के हर कोने में जाएंगे. यहां लोगों के बातचीच करते हुए पीके तमाम दूसरे राजनीतिक दलों पर हमलावर हैं. इस क्रम में शुक्रवार को उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

Advertisement

दरअसल, पश्चिम चंपारण के धनौजी में पहुंचे प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. यहां स्थानीय लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लालू जी का लड़का 9वीं पास है और वो उपमुख्यमंत्री है. अगर आपका बच्चा 9वीं पास होगा तो क्या उसे चपरासी की भी नौकरी मिलेगी?

नीतीश कुमार पर भी साधा था निशाना

बता दें कि इससे पहले यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था. यहां लोगों के बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया था कि नीतीश कुमार एक बार फिर उनके साथ काम करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा है कि 2014 में चुनाव हारने के बाद नीतीश कुमार ने दिल्ली आकर कहा कि हमारी मदद कीजिए. 2015 में हम लोगों ने उनको जिताने में कंधा लगाया, अभी 10-15 दिन पहले बुलाकर बोले कि हमारे साथ काम कीजिए, हमने कहा कि ये अब नहीं हो सकता है. एक बार जो लोगों को वादा कर दिया है कि 3500 किमी चलकर गांव-गांव में जाकर लोगों को जगाना है, वही करेंगे. 

Advertisement

नीतीश के साथ काम कर चुके हैं पीके 

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. नीतीश के साथ मतभेद के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद ऐसी अटकलें थीं कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था. उन्होंने एक और ट्वीट किया था जिसमें कहा था कि लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी उतार चढ़ाव भरी यात्रा रही है. उन्होंने आगे लिखा, "अब मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए 'रियल मास्टर' यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है. शुरुआत बिहार से."

Advertisement
Advertisement