बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी अभियान के तहत बीजेपी की परिवर्तन रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं बुरा था तो चांटा मारते, गला घोंट देते.' ऐसे लोगों की सरकार बनी तो बिहार का भला नहीं हो पाएगा.
मोदी जी ने कहा मेरा डीएनए ख़राब है| मैं बिहार का बेटा हूँ तो ऐसे में मेरा डीएनए तो बिहार के लोगो का डीएनए है | (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015
सीएम ने पीएम का किया स्वागतजन धन योजना का आरम्भ ऐसा किया मानो लोगों के खाते नहीं तकदीर खुल रही हो.आज 70% से ज़्यादा खाते निष्क्रीय हैं और (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015
100 दिन की हैं परेशानियां
सीएम पर पीएम मोदी का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक व्यक्ति से परेशानी के चलते उन्होंने बिहार के विकास का गला घोंट दिया.' पीएम मोदी ने कहा, 'मैं बुरा था तो चांटा मारते, गला घोंट देते.' ऐसे लोगों की सरकार बनी तो बिहार का भला नहीं हो पाएगा.