आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से तय हो गई है. ऐश्वर्या आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की सगाई 18 अप्रैल को पटना में तय है. मगर बेटे की सगाई में क्या लालू प्रसाद यादव शिरकत करेंगे यह बड़ा सवाल बना हुआ है ?
ऐसे में सगाई से पहले तेज प्रताप यादव शुक्रवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए और एम्स पहुंचकर पिता से मुलाकात की. गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के 4 मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं. मगर खराब तबीयत होने की वजह से उन्हें रांची से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
दिल्ली में पिता से मुलाकात करके तेज प्रताप यादव काफी खुश थे और इसको लेकर उन्होंने एक तस्वीर भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है. सूत्रों के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने सगाई से पहले पिता से मुलाकात करके उनसे आशीर्वाद लिया.
सोशल मीडिया पर पिता के साथ अपनी तस्वीर को साझा करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा कि उनके परिवार पर लाख मुसीबतें थोप दी जाएं, चाहे सारे षड्यंत्र हमारे खिलाफ ही खेल दिए जाएं, हमसे हमारी मुस्कान कोई नहीं छीन सकता.
तेज प्रताप ने आगे लिखा कि हम हर तूफान से खुशियों के पल ढूंढ ही लाएंगे. अस्पताल में पिता से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए तेजप्रताप पर लिखा कि पापा ने उन्हें आशीर्वाद की झड़ी लगा दी है. तेजप्रताप ने यह भी कहा कि आरजेडी समर्थकों का अडिग विश्वास उनमें जान फूंकता है.
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव की सगाई ऐश्वर्या के साथ 18 अप्रैल को होनी है और उसके बाद शाादी 12 मई.