scorecardresearch
 

भौकाल मचाने के लिए हथियार लेकर रील बना रहा था युवक, वीडियो वायरल होने पर पहुंचा हवालात

बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने हथियार लहराते हुए रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक सोशल मीडिया पर भौकाल मचाने के लिए हथियार के साथ रील बनाता था. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए आरोपी को दबोच लिया. पुलिस अब जांच कर रही है कि उसके पास हथियार कहां से आया.

Advertisement
X
गोपालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार में हथियारों का प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि ऐसे वायरल वीडियो पर गोपालगंज पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही लेकिन फिर भी युवा भौकाल मचाने के लिए ऐसे वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

इसी क्रम में गोपालगंज में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपनी बाइक पर भोजपुरी डायलॉग मारते हुए खुलेआम हथियार लहराता हुआ नजर आ रहा है. मामला थावे थाना क्षेत्र के एनएच 85 का है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही गोपालगंज पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. 

वायरल वीडियो में बाइक चलाते हुए युवक भोजपुरी डायलॉग बोलते हुए हाथ में हथियार लहराता है जिससे साफ है कि रील बना रहा युवक रील के जरिए लोगों में अपना भौकाल बनाना चाहता है. 

वीडियो के वायरल होने के बाद गोपालगंज पुलिस के द्वारा थावे थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि रील बनाने वाले युवक का चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन पुलिस ने  वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र का एक वायरल वीडियो सामने आया था जिसमें युवक के द्वारा हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा था. हालांकि उस फ़ोटो में किसी का चेहरा नही था. हम लोगों ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

(इनपुट - विकास कुमार दुबे)

Live TV

Advertisement
Advertisement