बिहार में मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोप है कि यहां आर्केस्ट्रा की आड़ में जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. पुलिस ने दो आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है,साथ ही बंधक बनाकर रखी गईं दस लड़कियों को भी उनके चंगुल से मुक्त कराया है.
सदर डीएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि देर रात एक एनजीओ के माध्यम से सूचना मिली थी कि कोटवा के दीपहु मोड़ के पास संचालित दो आर्केस्ट्रा में देश के विभिन्न हिस्सों से लाई गईं लड़कियों को पैसों की लालच देकर और कुछ से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है.
इस सूचना के बाद कोटवा पुलिस व संस्था के सदस्यों ने मौके पर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से दस लड़कियों का रेस्क्यू किया है. इसी के साथ दो संचालकों को अरेस्ट किया है. पुलिस सभी का मेडिकल करवा रही है. दोनों आर्केस्ट्रा संचालकों से पूछताछ की जा रही है.
सदर डीएसपी बोले- आरोपियों के खिलाफ की जा रही है सख्त कार्रवाई
सदर डीएसपी ने रामपुकार सिंह ने कहा कि सूचना के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने दो आर्केस्ट्रा संचालकों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि महिला संरक्षण से जुड़े NGO ने सूचना दी थी, जिसके बाद कोटवा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. मौके से जिन लड़कियों को रेस्क्यू किया गया, वे नेपाल, बंगाल और असम की रहने वाली हैं. आर्केस्ट्रा संचालक पर FIR दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.