scorecardresearch
 

Punjab Chunav 2022: पंजाब में वोटिंग से पहले 'बिहारी बाबू' ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, चन्नी के भैय्या वाले बयान पर भड़के

हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ है. रोपड़ के इस वीडियो में वे पंजाब के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने और बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 'भैया' को दूर रखने की अपील करते  दिख रहे हैं. चन्नी के इस बयान के बाद से बवाल मच गया है.

Advertisement
X
shatrughan sinha
shatrughan sinha
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका ने किया था चन्नी के बयान का समर्थन
  • चन्नी ने दिया था अजीबो गरीब बयान

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले 20 फरवरी को मतदान से ठीक 1 दिन पहले पहले पार्टी के नेता और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के लिए एक नई मुश्किल खड़ी कर दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की 'भैया' वाली टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को कहा कि चन्नी, एक सार्वजनिक हस्ती के रूप में उनको पता होना चाहिए कि खुद को किस तरह रखना है.

Advertisement

'सोच समझकर शब्दों को चुने चन्नी'

मामले को लेकर सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, हालांकि, पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी पहले ही अपनी बात कह चुके हैं और प्रियंका गांधी इसका समर्थन कर चुकी हैं. लेकिन, फिर भी एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते, हमारे मित्र चन्नी, जो वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं, को पता होना चाहिए कि खुद को कैसे रखना है. सार्वजनिक हस्तियों को अपने शब्दों को चुनते हुए भाषा पर ध्यान देना चाहिए. एक बिहारी बाबू होने के नाते, इसने मुझे न केवल परेशान किया है, बल्कि अन्य राज्यों, यूपी, बिहार और दिल्ली के कई लोगों को भी आहत किया है. जय हिन्द!"

'बिहार, यूपी और दिल्ली के भैयाओं को पंजाब में घुसने न दें'

दरअसल इसी सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ है. रोपड़ के इस वीडियो में वे पंजाब के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने और बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 'भैया' को दूर रखने की अपील करते  दिख रहे हैं. चन्नी रोपड़ में युवा कांग्रेस नेता बरिंदर सिंह ढिल्लों के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, यहां उन्होंने कहा कि आइए हम सभी पंजाबियों को एकजुट करें और बिहार, यूपी और दिल्ली के भैयाओं को पंजाब में प्रवेश न करने दें.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने किया था चन्नी के बयान का समर्थन

चन्नी के इस भाषण के दौरान पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी चन्नी के बगल में मंच पर मौजूद थीं.  वीडियो में प्रियंका भी सिर हिलाकर इस टिप्पणी की तारीफ करती नजर आ रही हैं. इसके बाद चन्नी ने कहा “प्रियंका पंजाब दी नूह हैं, पंजाबी परिवार दी बहू हैं. पंजाबियों एकजुट हो जाओ और इन भैय्या को पंजाब में घुसने नहीं दो.”

चन्नी ने दी थी सफाई

चन्नी की टिप्पणी के बाद पंजाब में बसे विपक्षी नेता और प्रवासी भड़क गए. इसके बाद चन्नी ने गुरुवार को अपने सफाई में कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.  अब सवाल अब यह उठता है कि एक तरफ जहां कांग्रेस चन्नी के बयान को लेकर डैमेज कंट्रोल के मोड में है और कल ही पंजाब में मतदान भी होना है तो ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा का बयान कांग्रेस को कितना नुकसान पहुंचाएगा?

 

Advertisement
Advertisement