गया के इमामगंज प्रखंड के विश्रामपुर गांव के एक खेत में 10 फीट लंबा अजगर घूम रहा था. जब राह चलते ग्रामीणों ने इस विशाल अजगर को देखा तो अफरा-तफरी मच गई. खेत में काम कर रहे किसानों की मौके पर भीड़ लग गई. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद अजगर को पकड़ा जा सका.
ग्रामीणों ने बताया कि जब वे लोग गांव से खेत की तरफ जा रहे थे, तब उनकी नजर इस अजगर पर पड़ी. अजगर खेत में घूम रहा था. जिसके बाद सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
खेत में घूम रहा था 10 फीट लंबा अजगर
अजगर को बड़ी ही आसानी के साथ पकड़ लिया गया. वन विभाग ने इस अजगर को गांव से लाकर करासन के जंगल में छोड़ दिया है. वनपाल उमेश कुमार और वन निरीक्षक नंदलाल कुमार दास ने बताया कि पकड़ा गया पहाड़ी अजगर लगभग पांच वर्ष का व्यस्क नर है. इसका वजन लगभग 24 किलोग्राम मापा गया है.
वन निरीक्षक नंदलाल कुमार दास ने बताया कि पहले जानकारी के अभाव में इन सांपों को मार दिया जाता था, लेकिन ग्रामीणों द्वारा जिस तरह वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई, वो एक सराहनीय पहल है. ग्रामीणों की जागरूकता के कारण इस शानदार प्राणी की जान बच गई.