'मुकेश सहनी जो कर्म किए हैं वो भोग रहे हैं!' राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को तगड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के तीनों विधायकों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. VIP टिकट पर जीते तीन विधायक राजू सिंह सुवर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
X
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (फाइल फोटो)
- पटना,
- 24 मार्च 2022,
- (अपडेटेड 24 मार्च 2022, 7:00 PM IST)
स्टोरी हाइलाइट्स
- बिहार की नीतीश सरकार पर बरसीं राबड़ी देवी
- मुकेश सहनी को लेकर भी राबड़ी ने दिया बयान
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को तगड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के तीनों विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. VIP के टिकट पर जीते तीन विधायक राजू सिंह सुवर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस तरह से मुकेश सहनी ने जहां से अपना सियासी सफर शुरू किया था, वहीं पर फिर से पहुंच गए हैं.
बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जो किया है उसकी को भोग रहे हैं. वहीं उन्होंने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है. राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी की डबल इंजन सरकार की पीठ पर छुरा भोकने का काम किया है
यहां देखें वीडियो...
सहनी से मांगा जा रहा इस्तीफा
बता दें कि 2020 में बिहार के विधासभा चुनाव के दौरान सहनी ने भाजपा के साथ गठबंधन कर 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. सहनी ने इनमें से 4 सीटों पर जीत हासिल की थी. अब BJP मुकेश सहनी को NDA से बाहर करने का मूड बना चुकी है. सहनी से इस्तीफा भी मांगा जा रहा है.
ये भी पढ़ें