लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों को लुभाने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास से अक्लियती बेदारी मुहीम रथ को पार्टी का झंडा दिखा कर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
रथ की रवानगी के बाद राबड़ी देवी ने कहा की यह रथ गांवों में जाकर सांप्रदायिक ताकतों के खतरनाक मंसूबों से लोगों को अवगत कराएगी. उन्होंने कहा कि यह बिहार सरकार की विफलताओं की पोल भी खोलेगी. नीतीश कुमार ने ही बिहार में सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा दिया है. लेकिन आज सेकुलर होने का नाटक कर रहे हैं. यह रथ सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, खगडि़या, बेगुसराय के विभिन्न अल्पसंख्यक बहुल पंचायतों और गांवों का दौरा करेगा.
कल्याण के लिए खर्च नहीं हो रहे पैसे
राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यक कल्याण के पैसे खर्च नहीं हो रहे हैं. बिहार में विकास के नाम पर लूट मचा हुआ है. यह घोटालों की सरकार है. हर तरफ भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार, दुष्कर्म, चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण, अफसरशाही चरम सीमा पर है.
गठबंधन के सवाल पर राबड़ी ने कहा, हमलोग आरजेडी-कांग्रेस-लोजपा का महागठबंधन चाहते हैं. कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी. कहीं कोई टकराहट नहीं है, कहीं कोई दो मत नहीं है, फैसला हो जायेगा.'
वहीं, अकेले लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सब पहले अकेले लड़े हैं. सभी जानते हैं कि अकेले लड़ने से क्या होता है और साथ लड़ने से क्या होता है? किसी के कहीं आने और जाने की बात नहीं है और न ही मनाने की बात है. सीटों पर समझौते की बात है और वह हो जाएगा. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.