पुलिस मुख्यालय द्वारा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को प्रदान हाउस गार्ड्स को वापस बुलाने के बाद उठे विवाद को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है. लालू की सुरक्षा वापसी के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव आग बबूला हैं. अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए तीनों ने बुधवार को उन्हें सरकार द्वारा प्रदान सुरक्षाकर्मियों को वापस भेज दिया और कहा कि उनकी सेवाएं उन्हें नहीं चाहिए.
हालांकि, बुधवार शाम को पुलिस मुख्यालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का खुलासा कर दिया कि आखिर लालू एंड फैमिली द्वारा सुरक्षा में कमी को लेकर विवाद पैदा करना कितना बेमानी है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी एसके सिंघल ने सबसे पहले इस बात को लेकर स्पष्टीकरण दिया कि सुरक्षा में कमी केवल लालू प्रसाद यादव की गई है न कि राबड़ी देवी और उनके बेटों की.
एडीजी सिंघल ने बताया कि जेल में होने के कारण लालू प्रसाद यादव अब 10, सर्कुलर रोड आवास पर नहीं रहते हैं इसीलिए पुलिस मुख्यालय द्वारा उन्हें जो सुरक्षा प्रदान की गई थी, उसे वापस कर लिया गया है जिनकी संख्या 15 है. सिंघल ने बताया कि लालू को प्रदान बिहार मिलिट्री पुलिस के 3 हवलदार और 12 सिपाहियों को वापस बुला लिया गया है.
हालांकि, जेल में होने के बावजूद लालू के पास अब भी बिहार पुलिस के तीन पदाधिकारी और केंद्र सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा मिलने की वजह से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 कमांडो 10, सर्कुलर रोड आवास में मौजूद हैं.
लालू की सुरक्षा पर स्पष्टीकरण देने के बाद एडीजी सिंघल ने राबड़ी देवी, तेज प्रताप और तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर खुलासा शुरू किया. एडीजी ने बताया कि कैसे कल तक बिहार पुलिस के 100 से भी ज्यादा जवान लालू एंड फैमिली की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहते थे मगर अब लालू की सुरक्षा वापस लेने के बाद इसमें थोड़ी कमी आई है.
सबसे पहले बात पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की. एडीजी ने बताया कि राबड़ी देवी को जेड प्लस श्रेणी और स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप एक्ट 2010 अधिनियम के तहत अंगरक्षक, पायलट, एस्कॉर्ट, हाउस गार्ड, निगरानी हेतु पुलिसकर्मी, जांच हेतु पुलिसकर्मी, बुलेट प्रूफ कार समेत 36 सुरक्षाकर्मी अधिकृत हैं मगर वर्तमान में उनके पास 56 सुरक्षाकर्मी हैं.
अब बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की. नेता प्रतिपक्ष होने की हैसियत से तेजस्वी यादव 17 सुरक्षाकर्मी, जिसमें 7 अंगरक्षक और 10 हाउस गार्ड होते हैं, रखने के लिए अधिकृत हैं मगर वर्तमान में तेजस्वी के पास कुल 27 सुरक्षाकर्मी हैं.
अब बात पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की. तेजप्रताप अब सिर्फ विधायक हैं और विधायक होने की हैसियत से वह केवल 3 अंगरक्षकों के लिए अधिकृत हैं मगर वर्तमान में उनके पास 10 सुरक्षाकर्मी हैं.
वर्तमान में अगर राबड़ी देवी (56), तेजस्वी यादव (27), तेज प्रताप यादव (10) और लालू यादव के पास बचे सुरक्षाकर्मियों (13) को जोड़ दिया जाए तो लालू की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी और दोनों बेटे की सुरक्षा में अब भी 106 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
मगर इतनी सुरक्षा के बावजूद भी राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे सुरक्षा में कमी को लेकर हाय तौबा मचा रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं.