देशभर में अलग-अलग जगह किसान आंदोलन कर रहे हैं. मंदसौर में 5 किसानों की गोलीबारी के दौरान मौत हो गई, लेकिन देश के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह बाबा रामदेव के साथ योग कर रहे थे. अब राधा मोहन सिंह का बयान आया है. उनका कहना है कि देश मे किसानों की खराब हालत के लिए एक परिवार जिम्मेदार है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 वर्षों के उनके पापों के साथ-साथ किसानों के लिए योजना का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री कर रहे है.
लोग पेट्रोल छिड़क रहे हैं
राधामोहन सिंह ने कहा कि गांव में जब आग लगती तो पानी डाल जाता है, घी नहीं. कुछ लोग पेट्रोल डाल रहे हैं. आज बिहार के नेता किसानों की चिंता कर रहे है मुझे आश्चर्य होता है लेकिन बिहार सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं करती है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन जानवरों का चारा खाने वाले हम से सवाल कर रहे हैं.
कृषि मंत्री बोले कि किसानों की आमदनी टैब बढ़ेगी जब उन्हें नई टेक्नालॉजी मिलेगी, नया ज्ञान मिलेगा. उन्होंने कहा कि जमीन बढ़ने वाली नहीं है, आबादी बढ़ रही है. देश में 500 जगहों पर दलहन की प्रदर्शनी लगाई गई, पहले विदेश से दलहन मंगाया जाता था. पिछले 2 सालों से किसान दलहन में आत्मनिर्भर हुआ है. सिर्फ अनाज से ही आमदनी नहीं बढ़ेगी. बल्कि दूध का उत्पादन बढ़ाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि दूध बढ़ेगा जब अच्छा भोजन मिलेगा. नए किस्म के चारा की खोज की गई है.
लालू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आपने तो वंश बढ़ाने के लिए नारे लगाए, उनपर पर चीनी मिलों पर किसानों पर धोखाधड़ी का केस राज्य सरकार को करना है. केवल शराबबंदी के अलावा कुछ नहीं किया गया है, राज्य में कुछ भी विकास नहीं हुआ है.