scorecardresearch
 

25 जनवरी को बिहार के दौरे पर जाएंगे केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह 25 जनवरी को बिहार के दौरे पर होंगे. वह राजेन्द्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के नाम से पूसा में एक केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने के सिलसिले में बिहार के दौरे पर होंगे.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह 25 जनवरी को बिहार के दौरे पर होंगे. वह राजेन्द्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के नाम से पूसा में एक केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने के सिलसिले में बिहार के दौरे पर होंगे.

Advertisement

इस सिलसिले में बिहार सरकार के कृषि शिक्षा और अनुसंधान विभाग और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग, कृषि मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे.

सिंह ने 19 जनवरी, 2015 को उनके द्वारा लिखे गए पत्र पर बिहार सरकार के सकारात्मक जवाब पर खुशी व्यक्त की और राज्य सरकार को बधाई दी. बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को आज लिखे एक पत्र में सिंह ने कहा कि प्राचीन काल से ही बिहार को विज्ञान और कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान का भंडार माना जाता रहा है.

काफी समय से बिहार में एक पूर्ण केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग उठ रही थी और वर्तमान राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा को ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए चिन्हित किया गया है. योजना आयोग ने 2009 में ही बिहार सरकार के इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी. इस संदर्भ में 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 400 करोड़ रुपये का आवंटन प्रस्तावित है.

Advertisement
Advertisement