बिहार में पटना की चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर के छात्रों का आरोप है कि देर रात को थर्ड ईयर के बाहरी छात्रों ने शराब पीने के बाद उनके साथ रैगिंग के नाम पर मारपीट की.
पीडि़त छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट करने से पहले थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ने और बाहरी छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस में शराब पी और उसके बाद उनके साथ मारपीट की. विरोध करने पर उन्हें धमकी भी दी गई. छात्रों की मानें तो इसकी सूचना जक्कनपुर पुलिस और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को दी गई, लेकिन अभी तक आरोपी छात्रों पर कार्रवाई नहीं हुई है.
इस घटना के विरोध में फर्स्ट ईयर सभी के छात्र क्लास का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए है और आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है.