कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात में सोमनाथ मंदिर जाने को लेकर उठे विवाद के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिरे से जिम्मेदार ठहराया है. लालू ने कहा कि गुजरात चुनावों में जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से भटकाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर को लेकर विवाद पैदा किया ताकि इसका चुनावी फायदा मिल सके.
लालू ने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और लिखा कि “नाना - परनाना, दादा - दादी, चाचा - चाची जैसी फालतू भाषणबाजी की बजाय यह क्यों नहीं बताते कितने घर, रोजगार और स्कूल-कॉलेज दिए”, लालू ने ट्विटर पर लिखा.
नाना-परनाना,दादा-दादी,चाचा-चाची जैसी फ़ालतू भाषणबाज़ी की बजाय ये क्यों नहीं बताते कितने घर दिए,रोज़गार दिया,स्कूल-अस्पताल दिए?हिम्मत है तो वहाँ GST और नोटबंदी के फ़ायदे बताते!महँगाई की बतियाते।कहते दलित-OBC यहाँ सब ख़ुश है।कहाँ है विकासवा?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 30, 2017
गौरतलब है, कि गुजरात चुनाव में प्रचार के दौरान एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने इसके पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु पर हमला बोला और कहा कि नेहरु सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण के विरोध में थे. राहुल गांधी के द्वारा गुजरात चुनाव में सॉफ्ट हिंदुत्व का एजेंडा चलाने को लेकर भी मोदी ने राहुल पर हमला बोला.
लालू ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वह गुजरात चुनाव में विवाद पैदा ना करें और अगर उनमें हिम्मत है तो जनता के बीच नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर बोले.
“हिम्मत है तो वहां नोटबंदी और जीएसटी के फायदे बताएं. महंगाई पर बात करें और कह दे कि दलित और पिछड़ा वर्ग वहां पर खुश है. कहां है विकास?”, लालू ने ट्विटर पर लिखा.
प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए लालू ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को जल्द एक कानून संसद में बनाना चाहिए जिसमें इस बात का प्रावधान हो कि कोई भी व्यक्ति तभी मंदिर में प्रवेश कर सकता है अगर उस मंदिर को उसके नाना यह दादा ने बनवाया हो.
“मोदी सरकार संसद में विधेयक पारित करें और अनिवार्य कर देगी वही व्यक्ति मंदिर में प्रवेश कर सकता है जिसके नाना -परनाना ने मंदिर बनवाया है. बाकी के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगवा दे," लालू ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए ट्विटर पर लिखा.