बिहार विधान सभा चुनाव शुरू होने के ठीक चार दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में तीन रैलियां करेंगे. राहुल 7 अक्टूबर को बेगूसराय, शेखपुरा और सासाराम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष 7 अक्टूबर को बेगूसराय में बछवाड़ा, शेखपुरा में बरबीघा और सासाराम में चुनावी रैली करेंगे. राहुल की कर्नाटक यात्रा 9 और 10 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी गई है. राहुल गांधी इसके बाद 26 और 30 अक्टूबर को बिहार का दौरा कर सकते हैं.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के बिहार दौरे में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. सोनिया गांधी 3 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी.