बिहार के महाराजंगज लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए दो जून को होने वाले मतदान के मद्देनजर शुक्रवार को सीवान जेल में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन, सिमकार्ड सहित कई आपतिजनक सामान बरामद किए गए.
सीवान के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) स्मिता सुमन ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेल में की गई छापमारी के दौरान कैदी वार्ड के बाहर से छुपाकर रखे गए 10 मोबाइल फोन, दो सीम कार्ड और चार्जर सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि ये मोबाइल जेल के अंदर कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है. इसकी सूचना जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. उल्लेखनीय है कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के तहत सीवान जिले के दो विधानसभा क्षेत्र गोरैयाकोठी और महाराजगंज आते हैं.