scorecardresearch
 

बिहार: आरा में हत्याकांड में शामिल दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक बदमाश भी गिरफ्तार

बिहार के आरा में पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में फरार दो आरोपी समेत एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इसका खुलासा भोजपुर एसपी ने किया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बिहार के आरा में पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने हत्याकांड मामले में फरार दो आरोपी समेत एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस को यह सफलता बिहिया थाना इलाके और चरपोखरी थाना क्षेत्र में मिली है.

Advertisement

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चरपोखरी थाना क्षेत्र के पलियाडीह गांव के पास एक बदमाश हथियार के साथ किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. हथियार से लैस बदमाश को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया.

एक देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद

इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी करते हुए चरपोखरी थाना क्षेत्र के पलिया डीह गांव के रहने वाले मनिमोहन सिंह को गिरफ्तार किया. इसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछताछ करने और उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी हुई है. साथ ही गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

मजदूर की पीट-पीटकर कर दी गई थी हत्या

वहीं, दूसरी कार्रवाई बिहिया थाना क्षेत्र में की गई है. यहां शुक्रवार को छड़-सीमेंट और गिट्टी के दुकान पर मजदूरी का काम करने वाले पवन कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें बेलवनिया के रहने वाले रामजी सिंह उर्फ मोहित कुमार और उसी गांव के श्रवण कुमार का नाम शामिल है.

आरोपी किया जाएगा गिरफ्तार- SP

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि छड़ लादने को लेकर इन लोगों से मृतक की लड़ाई हुई थी. शुक्रवार को भी छड़ लादने को लेकर मृतक और इन लोगों में मारपीट हुई थी. इसमें पवन कुमार की पिटाई से मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस इस मामले में अन्य और दो नामजद लोगों को भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन दोनों लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement