scorecardresearch
 

भीड़ को देखते हुए सहरसा-जालंधर सिटी जनसाधारण स्पेशल का ऐलान

रेलगाड़ी संख्या 05517/05518 सहरसा-जलंधर सिटी-सहरसा जनसाधारण अनारक्षित स्पेशल के 4 फेरे चलाए जाएगें तो वहीं रेलगाड़ी संख्या 05517 सहरसा-जलंधर सिटी जनसाधारण अनारक्षित स्पेशल के 2 फेरे 8 नवंबर और 12 नवंबर को सहरसा से सांय 07.00 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 04.45 बजे जलंधर सिटी पहुँचेगी.

Advertisement
X
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

Advertisement

छठ के पर्व के दौरान लोगों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 05517/05518 सहरसा-जलंधर सिटी-सहरसा जनसाधारण अनारक्षित स्पेशल चलाने का ऐलान किया है.

रेलगाड़ी संख्या 05517/05518 सहरसा-जलंधर सिटी-सहरसा जनसाधारण अनारक्षित स्पेशल के 4 फेरे चलाए जाएगें तो वहीं रेलगाड़ी संख्या 05517 सहरसा-जलंधर सिटी जनसाधारण अनारक्षित स्पेशल के 2 फेरे 8 नवंबर और 12 नवंबर को सहरसा से सांय 07.00 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 04.45 बजे जलंधर सिटी पहुँचेगी. वापसी की दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05518 जलंधर सिटी-सहरसा जनसाधारण अनारक्षित स्पेशल के दो फेरे 10 नवंबर और 14 नवंबर को जलंधर सिटी से सुबह 10.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 08.00 बजे सहरसा पहुँचेगी.

सोलह सामान्य श्रेणी तथा दो द्वितीय श्रेणी-कम-सामान के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में सीमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगडिया, हसनपुर रोड, रूसेरा घाट, समस्तीपुर, लेहरिया सराय, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बागाह, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर छावनी, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला छावनी तथा लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement