बिहार में जमालपुर-किउल रेलखंड पर दशरथपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक अपनी ड्यूटी समाप्त कर रेलगाड़ी से घर लौट रहे एक रेल कर्मचारी की बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार जमालपुर रेल कारखाने में कार्यरत शंकर साव रात की ड्यूटी समाप्त कर रेलगाड़ी से अपने घर मानगढ़ लौट रहे थे कि दशरथपुर रेलवे स्टेशन के समीप हथियारबंद अपराधियों ने रेलगाड़ी की बोगी में घुसकर उन्हें गोली मार दी. साव की मौके पर ही मौत हो गई.
जमालपुर राजकीय रेल पुलिस के सहायक निरीक्षक बजरंगी सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले में एक प्राथमिकी जमालपुर रेल थाना में दर्ज करा दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है.