scorecardresearch
 

बिहार में रेलगाड़ी में रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या

बिहार में जमालपुर-किउल रेलखंड पर दशरथपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक अपनी ड्यूटी समाप्त कर रेलगाड़ी से घर लौट रहे एक रेल कर्मचारी की बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
X

बिहार में जमालपुर-किउल रेलखंड पर दशरथपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक अपनी ड्यूटी समाप्त कर रेलगाड़ी से घर लौट रहे एक रेल कर्मचारी की बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार जमालपुर रेल कारखाने में कार्यरत शंकर साव रात की ड्यूटी समाप्त कर रेलगाड़ी से अपने घर मानगढ़ लौट रहे थे कि दशरथपुर रेलवे स्टेशन के समीप हथियारबंद अपराधियों ने रेलगाड़ी की बोगी में घुसकर उन्हें गोली मार दी. साव की मौके पर ही मौत हो गई.

जमालपुर राजकीय रेल पुलिस के सहायक निरीक्षक बजरंगी सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले में एक प्राथमिकी जमालपुर रेल थाना में दर्ज करा दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement