scorecardresearch
 

छठ पूजा समाप्त, ED ने तेजस्वी को 31 अक्टूबर, राबड़ी को 7 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

रेलवे टेंडर घोटाले मामले में पूछताछ के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी प्रवर्तन निदेशालय 5 बार समन भेज चुका है, लेकिन वह भी निदेशालय के सामने अब तक पेश नहीं हुए हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी, राबड़ी यादव के ED ने छठी
तेजस्वी, राबड़ी यादव के ED ने छठी

Advertisement

रेलवे टेंडर घोटाले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी को छठी बार समन भेजा है. ED ने राबड़ी देवी को 7 नवंबर को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है.

इससे पहले ED ने राबड़ी देवी को 5 बार पूछताछ के लिए बुलाया था मगर हर बार राबड़ी देवी ने कोई न कोई वजह बताकर निदेशालय के सामने पेश होने में असमर्थता जताई थी.

रेलवे टेंडर घोटाले मामले में पूछताछ के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी प्रवर्तन निदेशालय 5 बार समन भेज चुका है, लेकिन वह भी निदेशालय के सामने अब तक पेश नहीं हुए हैं. पिछली बार ED ने तेजस्वी यादव को 24 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं राबड़ी देवी को 27 अक्टूबर

Advertisement

को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन न तो तेजस्वी और न ही राबड़ी देवी ED के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर हुए.

राबड़ी, तेजस्वी को छठी बार समन

ED ने अब तेजस्वी यादव को छठी बार समन भेज कर 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है.

आज तक से बातचीत में 2 दिन पहले राबड़ी देवी ने कहा था कि उन्होंने ED को इस बात की जानकारी दे दी थी कि उनके घर पर छठ पूजा हो रही है और इसी वजह से वह उनके सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हो पाएंगी. हालांकि, राबड़ी ने आश्वासन दिया था कि छठ पूजा समाप्त होने के बाद वह पूछताछ में शामिल होने के लिए ED के दिल्ली स्थित मुख्यालय में जरूर पेश होंगी.

Advertisement
Advertisement