रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना से बंगलुरू कैंट के बीच प्रीमियम साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन 21 मई से 25 जून तक पटना से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी, जबकि वापसी में बंगलुरू कैंट से 24 मई से 28 जून तक प्रत्येक रविवार को छह ट्रिप चलेगी.
ट्रेन में तीन AC सेकेंड क्लास, पांच AC थर्ड क्लास समेत आठ स्लीपर श्रेणी के डिब्बे लगे होंगे. रेलवे इन दिनों अधिक से अधिक प्रीमियम ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है. इन ट्रेनों में टिकट पाना सामान्य ट्रेनों के मुकाबले आसान होता है.