राजधानी पटना सहित बिहार के कई क्षेत्रों में सोमवार को सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद राज्य में मौसम सुहावना हो गया है. पटना में सुबह लगभग 16 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई. बिहार में हुई बारिश से उत्तर भारत में गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.
बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और गर्मी कम हुई है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक सोमवार सुबह पटना में 16.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि भागलपुर में 5.2 मिलीमीटर और पूर्णिया में 18.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.
बारिश के बाद राज्यभर के तामपान में गिरावट दर्ज की गई है. पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस, गया का 29.3 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 24.3 डिग्री सेल्सियस और भागलपुर का 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गया का अधिकतम तामपान 38.4 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस और भागलपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक वातावरण में आद्रता का स्तर बढ़ने से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई अगले चौबीस घंटों के दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है.