scorecardresearch
 

बिहार के कई हिस्सों में 'राहत' की बारिश, भागलपुर में सर्वाधिक 23.80 मिमी बारिश

बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन गया का अधिकतम तापमान अब भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है.

Advertisement
X

बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन गया का अधिकतम तापमान अब भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के सीमांचल इलाकों में बारिश हो सकती है. राज्य के अधिकतर इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं और बूंदाबांदी हो सकती है.

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, मंगलवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 23 डिग्री, गया का 27.7 डिग्री और पूर्णिया का 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस, गया का 38 डिग्री, भागलपुर का 40.1 डिग्री और पूर्णिया का 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर में 23.80 मिलीमीटर और पूर्णिया में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement