scorecardresearch
 

पटना: एक शख्स ने पानी से निकाले 24 शव, ये बताया हादसे का कारण

हादसे का कारण जानने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन इस बीच नदी में डूबे शवों शवों को बाहर निकालने वाले गोताखोर राजेंद्र साहनी ने बताया कि नाव की हालात दयनीय थी, और ऐसे में उसमें 25 से ज्यादा लोगों को ले जाने की क्षमता नहीं थी.

Advertisement
X
25 लोगों की मौत
25 लोगों की मौत

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी में हुए हादसे में 25 लोगों की जान चली गई. सबलपुर गंगा दियारा में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित पतंगबाजी में हिस्सा लेने गए लोग हादसे के शिकार हो गए. लोग उत्सव में शामिल होकर नाव से वापस लौट रहे थे, तभी नाव गंगा में पलट गई.

हादसे का कारण जानने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन इस बीच नदी में डूबे शवों शवों को बाहर निकालने वाले गोताखोर राजेंद्र साहनी ने बताया कि नाव की हालात दयनीय थी, और ऐसे में उसमें 25 से ज्यादा लोगों को ले जाने की क्षमता नहीं थी. जबकि जानकारी के अनुसार नाव में 50 से ज्यादा लोग सवार थे.

राजेंद्र साहनी स्थानीय गोताखोर हैं, जिन्होंने 25 में से 24 शवों को गंगा नदी में से बाहर निकाला.

Advertisement

पीएम और सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे की जांच के भी आदेश दिए हैं. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है.

लालू प्रसाद ने व्यक्त किया शोक
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गंगा नदी के NIT घाट के निकट हुए नौका दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इस दुर्घटना मे मरे लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त कि है. उन्होंने इस दुर्घटना को दुखद कहा. उन्होंने अपने आवास पर आयोजित चुड़ा-दही आयोजन को स्थगित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement