बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को छपरा में साफ कर दिया कि एनडीए में हाउसफुल का बोर्ड टंग चुका है. लिहाजा राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा नहीं बन सकती.
सुशील मोदी ने कहा, 'हमारे गठबंधन में पहले से ही चार दल हैं और हाउसफुल का बोर्ड टंगा हुआ है.'
गौरतलब है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों क आरोप में राष्ट्रीय जनता दल ने मधेपुरा से अपने सांसद पप्पू यादव को पार्टी से बेदखल कर दिया था. इसके बाद पप्पू यादव में नई पार्टी 'जन अधिकार पार्टी' बनाई.
माना जा रहा था कि लालू यादव-नीतीश कुमार के गठबंधन के खिलाफ पप्पू यादव एनडीए के साथ मिलकर बिहार चुनाव में हल्ला बोलेंगे. लेकिन सुशील मोदी के इस बयान के बाद समझा जा रहा है कि पप्पू यादव की एनडीए में एंट्री पर फुलस्टॉप लग चुका है.