देश के पूर्व पीएम और दिवंगत कांग्रेसी नेता राजीव गांधी आज भी कई नागरिकों के दिल के करीब है. लेकिन बिहार में तो पूर्व पीएम राजीव गांधी की पूजा की जाने की तैयारी हो रही है. बिहार के बक्सर जिले में राजीव गांधी का मंदिर बनाया जा रहा है.
यह मंदिर बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड में बनाया जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हो चुका है. कथराई गांव में राजीव गांधी मंदिर का निर्माण दो दिन पहले ही शुरू किया जा चुका है. संभवत: यह देश में पहला राजीव गांधी का मंदिर होगा.
मंदिर में राजीव गांधी की मूर्ति स्थापित की जाएगी. कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के बक्सर जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय राय इस मंदिर को बनवा रहे हैं. मृत्युंजय के मुताबिक सभी कांग्रेसियों से मंदिर के निर्माण में सहायता मिल रही है. राय का कहना है कि साल 1984 में सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालने वाले राजीव गांधी का राष्ट्र के नवनिर्माण में विशेष योगदान रहा है. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु में एक चुनावी सभा के दौरान बम विस्फोट कर हत्या कर दी गई थी.