केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का राजकीट सम्मान के साथ दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. बेटे चिराग पासवान ने पिता को मुखाग्नि दी. लेकिन इस दौरान वह बेसुध हो कर नीचे गिर पड़े. वहां मौजूद लोगों ने चिराग को संभाला. इससे पहले दीघा घाट पर अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में समर्थक जुटे. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी दीघा घाट पहुंचकर दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav pays tribute to #RamVilasPaswan at Digha ghat in Patna. pic.twitter.com/UNQHxI3SaP
— ANI (@ANI) October 10, 2020
दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ केंद्रीय मंत्री को अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. सभी नेताओं ने बारी-बारी पार्थिव शरीर पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH Bihar: Last rites ceremony of Ram Vilas Paswan being performed by his son Chirag Paswan, at Digha ghat in Patna.
— ANI (@ANI) October 10, 2020
Bihar CM Nitish Kumar, Union Ministers Ravi Shankar Prasad & Nityanand Rai, Deputy CM Shushil Modi & RJD leader Tejashwi Yadav also present. pic.twitter.com/jk0Mu12sC3
बता दें, गुरुवार शाम को लंबी बीमारी के बाद राम विलास पासवान का निधन हो गया था. 74 साल के रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पांच बजे दिल्ली से पटना पहुंचा. एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के अंतिम दर्शनों के लिए समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीघा घाट पहुंचे हैं.
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. इस दौरान राजनीतिक नेता और समर्थक जुटे हुए हैं. कई समर्थक रोते हुए नजर आए.
Bihar: Several people, political leaders outside residence of #RamVilasPaswan in Patna as his mortal remains are being taken for last rites.
— ANI (@ANI) October 10, 2020
The Lok Jan Shakti party leader's mortal remains were brought to Patna from Delhi last night. He had passed away on Thursday. pic.twitter.com/Dissi04zPd
बहरहाल, रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के दफ्तर में रखा गया, जहां पर अंतिम दर्शन के लिए लोग आ रहे हैं. रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान चिराग पासवान और उनकी मां भी वहां नजर आए. बिहार के तमाम नेता रामविलास पासवान के अंतिम दर्शनों के लिए इकट्ठा हुए थे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी वहां मौजूद थे. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी पार्टी ऑफिस पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजनीतिक सफर
70 के दशक में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले रामविलास पासवान 1969 में पहली बार अलौली सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे. उन्होंने खुद को कभी अप्रासंगिक नहीं होने दिया. 1977 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले पासवान 9 बार लोकसभा सांसद रहे.
साल 2000 में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया था. रामविलास पासवान बिहार के एकलौते नेता थे, जिन्होंने देश के छह प्रधानमंत्री के साथ काम किया है. विश्वनाथ प्रताप सिंह, एचडी देवेगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी सरकार में पासवान मंत्री रहे. केंद्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने कई ऐतिहासिक काम भी किए.