केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि लालू प्रसाद अब न जात के नेता रह गए हैं और न जमात के.
दिल्ली से पटना पहुंचे पासवान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार ताड़ के पेड़ की तरह हैं, जो किसी को छाया नहीं दे सकते.'
पासवान ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) अब भी लालू को अछूत मानती है, तभी राजधानी में लगे नीतीश कुमार के किसी पोस्टर में लालू की तस्वीर नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार नारों के साथ कितना भी पोस्टर लगवा लें, लेकिन वे मुख्यमंत्री तो दूर, मुखिया भी नहीं बन सकते.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में पुलिस की मौजूदगी में जिस तरह से एक स्कूल के निदेशक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, इससे राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति समझी जा सकती है.
(इनपुट: IANS)