scorecardresearch
 

पटना में अपने पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेस में FCI के अधिकारियों पर बरसे रामविलास पासवान

केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान आज पटना में अपने विभाग के अधिकारियों पर ही बरस पड़े. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पासवान ने पटना के एक होटल में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की.

Advertisement
X
रामविलास पासवान
रामविलास पासवान

केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान आज पटना में अपने विभाग के अधिकारियों पर ही बरस पड़े. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पासवान ने पटना के एक होटल में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इसमें एफसीआई के अधिकारी भी मौजूद थे. पासवान अपने विभाग के आगामी रणनीति की रूप रेखा रख रहे थे लेकिन जब पासवान को दिए आंकड़ों और पत्रकारों को बताए गए आंकड़ों में फर्क आया तो पासवान ने भरी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अधिकारियों की क्लास लगा दी.

Advertisement

पासवान ने कहा, 'लगता है कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास कोई योजना नहीं है. असली चीज तो यही है. यह गलत बात है. ऐसे कीजिएगा तो हम मीटिग खत्म करेंगे और आपके खिलाफ एक्शन ले लेंगे. ऐसे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस नहीं चलता है. हमको वो समझाना पड़ रहा है जो चीज आपको करनी चाहिए.'

एफसीआई के अधिकारियों से मुखातिब पासवान ने कहा, 'आप लोगों ने एफसीआई को चौपट करके रख दिया है. आप सही जानकारी नहीं दे पाते हैं. हम जानकारी दे रहे हैं 6.90 लाख, इनको कहते हैं 7.90 लाख.'

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की सूचना नहीं देने पर भी हुए नाराज
रामविलास पासवान इस बात से भी खासे नाराज थे कि विभाग ने उनके प्रेस कॉन्‍फ्रेस की सूचना पत्रकारों तक नहीं पहुंचाई थी. पासवान कीप्रेस कॉन्‍फ्रेंस में काफी कम पत्रकार जुटे थे. इससे खफा पासवान ने विभाग के पीआरओ को तलब किया. पासवान ने पूछा, 'यहां पीआरओ कौन है. आपने किस-किस को खबर की थी. आपको मालूम है कि यहां कौन-कौन प्रेस के लोग हैं. आपने कैसे खबर दी थी. पूरा सिस्टम चौपट करके रखा हुआ है.'

Advertisement

गौरतलब है कि पासवान इससे पहले भी कैमरे के सामने मीटिंग करने के लिए जाने जाते रहे हैं. पासवान ने इस बार भी 6 जुलाई को पटना में अपने विभाग का खुला कार्यक्रम बुलाया है जिसमें उनके विभाग के लोग और आम जनता आमने-सामने होंगे. उस वक्‍त लोगों की शिकायतों और अधिकारियों के साथ यह खुला कार्यक्रम होगा.

Advertisement
Advertisement