लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि चारा घोटाला को लेकर मुश्किलों में फंसे लालू प्रसाद को उनका समर्थन भविष्य में भी जारी रहेगा और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन में बनी रहेगी.
दरअसल, सियासी हलकों में ऐसे कायास लगाये जा रहे थे कि अगर चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद को दोषी करार दिया जाता है तो इसका असर एलजेपी-आरजेडी गठबंधन पर भी पड़ेगा.
हालांकि, इन कयासों पर विराम लगाते हुए रामविलास पासवान ने संसद परिसर में लालू प्रसाद से मुलाकात की. संसद परिसर में आरजेडी के दफ्तर में दोनों नेताओं की बातचीत करीब एक घंटे से ज्यादा चली. फिर मीडिया से रूबरू हो कर एलजेपी सुप्रीमो ने कहा, 'मैं और लालू साथ-साथ हैं, और आगे भी साथ रहेंगे.'
आपको बता दें कि 2010 बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था.
गौरतलब है कि रांची की सीबीआई कोर्ट में चारा घोटाला के एक मामले लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सुनवाई पूरी हो चुकी है. इसपर फैसला जल्द ही आने वाला है. अगर लालू इस केस में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें जेल तो जाना ही होगा साथ में वे अगला चुनाव भी लड़ सकेंगे.