scorecardresearch
 

'हाजीपुर सीट से मैं या मेरी मां लड़ेंगी चुनाव...', चिराग पासवान का ऐलान

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चाचा पशुपति कुमार पारस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हमला बोला. कहा कि पिता के निधन के बाद अपनों ने सहारा देने के बजाय जख्म देने का काम किया. मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वो चिंता छोड़कर कभी बेंगलुरु तो कभी मुंबई के दौरे में लगे हैं.

Advertisement
X
चिराग पासवान की फाइल फोटो.
चिराग पासवान की फाइल फोटो.

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को बिहार के खगड़िया पहुंचे. यहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बड़ा ऐलान किया. चिराग ने कहा कि इस सीट से वो या उनकी मां चुनाव लड़ेंगी. इस दौरान उन्होंने चाचा पशुपति कुमार पारस और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला भी बोला.

Advertisement

चिराग पासवान ने कहा कि पिता के निधन के बाद अपनों ने सहारा देने के बजाय जख्म देने का काम किया. हाजीपुर सीट उनके पिता की कर्मभूमि रही है. लिहाजा इस सीट पर या तो वो लड़ेंगे या मां लड़ेंगी. साल 2019 के चुनाव में जिस-जिस सीट से लोजपा चुनाव लड़ी थी, वो सभी सीटें हमारी प्राथमिकता में हैं. 

'इसलिए बिहार में परिवर्तन की जरूरत'

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो चिंता छोड़कर कभी बेंगलुरु तो कभी मुंबई के दौरे में लगे हैं. इसलिए बिहार में परिवर्तन की जरूरत है. बीते महीने भी चिराग ने सीएम नीतीश पर हमला बोला था. नालंदा में उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को अपनी पार्टी टूटने का डर लग रहा है.

'दूसरों के दल तोड़ने वाले डरते हैं'

उन्होंने ने कहा था कि जो दूसरों के दल को तोड़ता है उसे अपनी पार्टी टूटने का हमेशा डर लगा रहता है. उनकी पार्टी के कई MLA और MP हमारे संपर्क में हैं. गौरतलब है कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. वो पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर एनडीए गठबंधन का सहयोग करने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

इसी कार्यक्रम के तहत वो नालंदा के थरथरी प्रखंड अंतर्गत भथहर गांव पहुंचे थे. इस दौरान मूसलाधार बारिश में भी समर्थक उनका इंतजार करते दिखे थे. लोगों ने सिर पर कुर्सी रखकर उनका इंतजार किया और हजारों की संख्या में समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया था.

 

Advertisement
Advertisement