scorecardresearch
 

नए साल में महागठबंधन का हिस्सा होंगे रामविलास पासवान: रघुवंश प्रसाद सिंह

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि एनडीए की नाव डूबने वाली है. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन में आ गए हैं. अब रामविलास पासवान भी इसका हिस्सा बन जाएंगे. नीतीश कुमार भी आना चाहते हैं, लेकिन लालू यादव के बेटों ने मना कर दिया.

Advertisement
X
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की भविष्यवाणी (फोटो- aajtak)
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की भविष्यवाणी (फोटो- aajtak)

Advertisement

आरजेडी में रघुवंश बाबा के रूप में विख्यात रघुवंश प्रसाद सिंह कि भविष्यवाणी फिलहाल सही साबित हुई. पिछले कई महीनों से वो लगातार कह रहे थे कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन में शामिल होंगे. उनकी ये भविष्यवाणी अब सही साबित हुई. उन्होंने अपनी अगली भविष्यवाणी में कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी भी महागबंधन में शामिल होगा. फिलहाल पार्टी के रूख को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि राम विलास पासवान की पार्टी भी महागठबंधन में शामिल हो सकती हैं.

पहले मेरे बयान को बोलते हैं फालतू

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि मैं ज्योतिष नही हूं, मैं राजनीति का विश्लेषण निष्पक्ष ढंग से करता हूं, और तब जो निष्कर्ष निकलता है उसे मैं बोलता हूं और वह होकर ही रहता है. तत्कालिक तौर पर लोग बड़ा रिएक्ट करते हैं. कुछ उल जलूल भी बोलते हैं. हमारे खिलाफ बोलते हैं. हमने शुरू में कहा था कि जीतन राम मांझी आ जाएंगे. जीतन राम मांझी जी ने बयान दिया कि रघुवंश बाबू फालतू बोलते हैं. अलाय बलाय बोलते रहते हैं. बेमतलब की बात बोलते हैं और उनके लड़के को एमएलसी का पोस्ट मिला और हमारे बयान के बाद वो इधर आ गए.

Advertisement

नाव डूबने वाली है, सभी लोग आएंगे

उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी के संबंध में भी मैंने कहा था कि वह आ जाएंगे. उन्होंने इसी तरह से कहा था कि फालतू बोलते हैं. अब इस पर नहीं बोलेंगे क्योंकि अब वह आज शामिल हो रहे हैं महागठबंधन में, महागठबंधन में उनका स्वागत है. हमने पासवान जी का भी कहा बीजेपी के साथ कोई नहीं रहेगा. डूबती नाव है. डूबती नाव पर कौन सवारी करेगा. पांच राज्यों का परिणाम आया है इससे तो और साफ हो गया है कि नाव जल्दी में डूबने वाली है जल्दी हटो इसलिए वो भी आ जाएंगे, मैं कहता हूं.

नीतीश कुमार भी बनना चाहते है महागठबंधन का हिस्सा

रघुवंश प्रसाद सिंह ने यहां तक कहा कि नीतीश कुमार भी महागठबंधन में आना चाहते हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव के बेटों ने नो इंट्री लिखा इसलिए रूक गए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी समझ गए हैं कि नाव डूबने वाली हैं. बीजेपी से उनका, 17 वर्षों से जो गठबंधन तोड़ने में समय नहीं लगा और नया गठबंधन हुआ है 17 मिनट में यह भी टूट जाएगा. इधर से क्लीयरेंस दे दिया जाए तो आ जाइए लेकिन इधर तो नो एंट्री दिखा दिया. देश की जनता की मांग है पुकार है नेशनल अल्टरनेटिव तैयार करो. गैर भाजपा दल एकजुट हो. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार करो.

Advertisement

नए साल पर महागठबंधन का हिस्सा होंगे रामविलास पासवान

रघुवंश प्रसाद सिंह ने रामविलास पासवान की पार्टी के बारे में कहा कि नए साल में उनकी पार्टी महागठबंधन में होगी. उन्होंने कहा कि अब तो शुरू हो ही गया बयान से शुरू होता है. अल्टीमेटम पार करेगा तो नए साल में पासवान महागठबंधन के साथ होंगे. हमारा लक्ष्य बीजेपी को खत्म करना. सीटों की संख्या हमारे लिए कुछ नही हैं.

Advertisement
Advertisement