जनता दल युनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शरद यादव के बिहार दौरे से जहां एक ओर बिहार का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. वहीं शरद यादव के पटना एयरपोर्ट पर पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री रमई राम द्वारा स्वागत किए जाने पर मुजफ्फरपुर जदयू के अध्यक्ष हरिमोहन कुशवाहा ने प्रदेश अध्य्क्ष को पत्र लिखकर उन्हें पार्टी से निलंबित करने की मांग की है.
कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने पहले ही सभी कार्यकर्ताओं को सूचना दे दी थी कि शरद यादव अपने निजी कार्यक्रम में बिहार आ रहे हैं. इसके साथ ही वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में भी संलिप्त हैं. ऐसे में कोई भी कार्यकर्त्ता शरद यादव के कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा. रमई राम के शरद यादव के साथ देखे जाने पर उन्होंने रमई राम के निष्कासन के बाबात अनुशंसा कर दी है.
शरद यादव की तुलना नारद जी से करते हुए कुशवाहा ने कहा कि नारद में भी एक बार शादी करने की महत्वाकांक्षा जाग गई थी. उसी तरह शरद यादव को भी विपक्षी दल का बनने की महत्वाकांक्षा हो गयी है. पूरे मामले पर जेडीयू के महा सचिव सुबोध कुमार ने कहा कि पार्टी एक है और चुनाव लड़ने की ख्वाहिश करने वाले लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. हाजीपुर में सभा के दौरान शरद यादव का मंच भी टूट गया. हांलाकि वे बाल-बाल बच गए और उन्हें चोट नहीं आई है और वो मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए.