बीजेपी में शामिल होने के बाद रामकृपाल यादव शनिवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर हजारों की तादाद में रामकृपाल के समर्थक जमा थे, जहां फूलमाला और बैंडबाजा के साथ रामकृपाल का स्वागत किया गया.
रामकृपाल समर्थकों के बीच में मशगूल थे लेकिन उनके समर्थकों ने इसी दौरान जमकर पैसे बांटे. रामकृपाल के आने की खुशी मे समर्थकों ने शादी-विवाह की तरह पैसे बांटे.
चुनाव कै दौरान पैसे बांटने का ये बिहार का पहला मामला सामने आया है. रामकृपाल ने पटना पहुंचकर महावीर मंदिर में मत्था टेका तो हाईकोर्ट मजार पर चादरपोशी की. लेकिन बाद में रामकृपाल समर्थकों के साथ बीजेपी दफ्तर गए जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और नरेन्द्र मोदी की शान में कसीदे पढ़े. लेकिन रामकृपाल ने पत्रकारों के सवाल लेने से साफ मना कर दिया.