बिहार के सुपौल में रामनवमी पर विशाल भगवा जुलूस निकाला गया. इसमें जमकर तलवारबाजी की गई और कई युवा अपने हाथों में भगवा झंडे और तलवारें लेकर बाइक पर पूरे शहर में घूमते नजर आए. जुलूस में घुड़सवार समेत हजारों की संख्या में महिला और पुरषों ने हिस्सा लिया.
हालांकि, पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही थी. यह जुलूस राघोपुर ठाकुरवाड़ी से निकला और सिमराही ईस्ट वेस्ट कोरिडोर होते हुए फिर राघोपुर पहुंचकर खत्म हुआ.
जुलूस निकालने के लिए लिया था लाइसेंस
जुलूस में कई तरह की झांकियां थीं और तेज म्यूजिक बज रहा था. लोगों ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए थे और जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लिया था. पुलिस मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक कंट्रोल सेंटर की स्थापना भी की गई थी.
हर जगह डीजे बजाने की नहीं मिली इजाजत
रामनवमी के जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति हर जगह नहीं दी गई थी. जिन जगहों पर डीजे पर पाबंदी थी वहां पर डीजे नहीं बजाया गया था. बता दें, पूरे बिहार में शस्त्रत्त पुलिस बल की 27 कंपनी, क्षेत्रीय रिजर्व बल की 12 कंपनी, होमगार्ड के 1700 जवान, 7600 ट्रेनी सिपाही समेत अन्य कर्मियों के अलावा 5 कंपनी केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.