scorecardresearch
 

बिहार: थम नहीं रहा रामनवमी से शुरू हुआ बवाल, नालंदा में मिली लाश, पुलिस ने दी ये सफाई

बिहार के नवादा में रामनवमी के दिन से शुरू हुआ बवाल अभी भी जारी है. इलाके में तनाव पसरा हुआ है और फोर्स की भारी तैनाती की गई है. इसी बीच लहेड़ी थाना क्षेत्र में शव मिलने की सूचना है. पुलिस ने कहा है कि शव पर चोट के कोई भी निशान नहीं हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement
X
बिहार के नवादा में अभी भी तनावपूर्ण हालात
बिहार के नवादा में अभी भी तनावपूर्ण हालात

बिहार के नालंदा में रामनवमी जुलूस के मौके पर शुरू हुई हिंसा अभी भी पूरी तरह से थमी नहीं है. हालांकि, एक तरफ प्रशासन हिंसा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को नालंदा के लहेड़ी थाना क्षेत्र में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई.

Advertisement

बाजार समिति परिसर से 65 वर्षीय एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया है. हालांकि, शव पर किसी प्रकार के जख्म का निशान नहीं पाया गया है. ये जानकारी बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है.

हिंसा की आशंका को देखते हुए नालांदा में अभी भी धारा 144 लगी हुई है. अब तक 15 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इनमें से 11 एफआईआर लहेड़ी थाने में दर्ज की गई हैं, जबकि 3 एफआईआर बिहार शरीफ और एक एफआईआर सोहसराय के थाने में दर्ज की गई है. वहीं, बिहार सरकार ने इस हिंसा में मारे गए पीड़ित के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी फैसला किया है.

रामनवमी के दिन हुई थी पत्थरबाजी और फायरिंग

बिहार के अलग-अलग शहरों में रामनवमी के दिन आगजनी और हिंसा हुई थी. इसमें नालंदा जिले के बिहारशरीफ में रामनवमी के दिन दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में पत्थरबाजी और कई राउंड फायरिंग हुई थी. इसमें पांच लोगों को गोली लगी.

Advertisement

उधर, सासाराम में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद में पत्थरबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ और कई झोपड़ीनुमा दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. बिहार में हिंसा की ये आग रामनवमी से शुरू होकर आज भी जारी है. सोमवार को सासाराम में धमाके की आवाज सुनी गई है.

इससे पहले शनिवार रात को नालंदा के बिहारशरीफ में हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, रोहतास के सासाराम में भी शनिवार को बम ब्लास्ट में छह लोग घायल हो गए थे. इन दोनों जगहों पर कई राउंड फायरिंग भी हुई है. 

धारा-144 लागू, स्कूल और इंटरनेट बंद
 
बिहारशरीफ में सोमवार को चौथे दिन भी धारा 144 लगातार लागू है और पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. बिहारशरीफ शहर में स्कूल और कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे. साथ ही नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. शहर में पहले से कर्फ्यू लगा हुआ है. रोहतास में 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है.

पुलिस का दावा- नियंत्रण में हालात

बिहार पुलिस के डीजीपी आरएस भट्टी हालात का जायजा लेने बिहारशरीफ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है. कानून की पूरी ताकत के साथ उपद्रवियों से निपटा जाएगा.

Advertisement

राज्य में कानून व्यवस्था खराब करने की साजिश रची गई थी. राज्य में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. नई बात सामने आई है कि सासाराम में जो बम ब्लास्ट हुआ था, उसमें जख्मी होने वाला शख्स ही बम बना रहा था. उसका इलाज चल रहा है, ठीक होने पर उसे अरेस्ट किया जाएगा.

पैरामिलिट्री की 10 कंपनियां भेजी गईं बिहार

रामनवमी के बाद बिहार में बिगड़े हालात को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के राज्यपाल से बातचीत की थी. इसके बाद पैरामिलिट्री की 10 कंपनियों को शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए बिहार भेजा गया है. इसमें CRPF, SSB और ITBP के जवान शामिल हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने पैरामिलिट्री फोर्स भेजने को लेकर कहा था कि केंद्रीय बलों की तैनाती राज्य पुलिस को सहयोग करने के लिए है. यह राज्य में शांति स्थापित करने के लिए भेजी गई हैं. 

हिंसा पर सीएम नीतीश कुमार ने की हाई लेवल मीटिंग 

चार दिनों से जारी हिंसा के बाद सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की. सीएम नीतीश ने कहा, 'पूरी मुस्तैदी बनाए रखें. उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. किसी भी परिस्थिति में गड़बड़ी न हो, इस पर नजर बनाए रखें. अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाए'. इसके बाद डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के हालात पर जानकारी दी.

Advertisement

अब तक 130 से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार  

नालंदा में हुई हिंसा को लेकर अब प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटा हुआ है. नालंदा के डीएम ने बताया कि अब तक के सांप्रदायिक हिंसा मामले में 130 से भी ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

डीएम का कहना है कि कई नाबालिगों की भी सांप्रदायिक हिंसा में संलिप्तता पाई गई है. वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. रात के वक्त शांति बहाल करना अभी भी प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है.

आज रैपिड एक्शन फोर्स की भी दो अतिरिक्त कंपनियां ग्राउंड जीरो पर उतारी गई हैं. इनके जवान रात के वक्त संवेदनशील इलाकों में गश्ती करेंगे. जानकारी के मुताबिक सासाराम में अब तक 43 लोगों को अरेस्ट किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement