अब तक बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को कमजोर और रिमोट से चलने वाले मुख्यमंत्री बताने वाले लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान ने सुर बदल लिए हैं. आजतक से खास बातचीत में पासवान ने जीतनराम की जमकर तारीफ की और उन्हें दिल से अच्छा आदमी करार दिया.
रामविलास पासवान ने मांझी की तारीफ करते हुए कहा कि जीतनराम, नीतीश से बेहतर सीएम हैं. पासवान ने कहा, 'मांझी अंदर से सच्चे हैं और उनके पेट में दांत नहीं है. मांझी के कुछ फैसले भी काबिल-ए-तारीफ है. अब वो नीतीश के रिमोट से नहीं चलना चाहते.'
हालांकि पासवान ने ये भी कहा 'मांझी के कुछ बयान आपत्तिजनक रहे हैं लेकिन ये ध्यान रखना चाहिए कि वो जिस तबके से आते हैं उससे मुख्यमंत्री तो दूर एक ऑफिसर भी खोजना मुश्किल है.'
दरअसल, जीतनराम मांझी अपने बयानों से भले ही विवादों में हों पर महादलित में उनकी पैठ बढ़ती जा रही है. ऐसे में मांझी को निशाना बनाकर कोई महादलितों को नाराज करने का जोखिम नहीं लेना चाहता.