बिहार से बीजेपी के लिए दो अच्छी खबरें हैं. एक तो ये कि जेडीयू से अलगाव के बाद उसे प्रदेश में एक सहयोगी मिल चुका है और दूसरी ये कि एक और सहयोगी मिल सकता है. अगर सूत्रों पर यकीन करें तो रामविलास पासवान भी बिहार में बीजेपी के सहयोगी हो सकते हैं.
हालांकि बीजेपी ने अब तक पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ गठबंधन पर साफ-साफ कुछ नहीं कहा है और ना ही पासवान ने कुछ कहा है. लेकिन जिस तरह से सुशील मोदी ने रामविलास पासवान का बचाव किया और सीबीआई को पासवान के खिलाफ भर्ती घोटाले की फाइल खोलने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, इससे साफ हो गया कि बीजेपी ने उनके लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं.
आज बीजेपी ने बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) से गठबंधन कर लिया. यह पार्टी उपेंद्र कुशवाहा की है और वे बिहार के एक कद्दावर नेता माने जाते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, शाहनवाज हुसैन बीजेपी की तरफ से उनसे बात कर रहे हैं. पासवान के खिलाफ भर्ती घोटाले में सीबीआई की फाइल खुलने के बाद सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन से रामविलास पासवान के अलग होने की संभावना के मद्देनजर कांग्रेस ने रामविलास पासवान के खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग शुरू कर दिया है.
सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगियों के खिलाफ पुराने हथकंडे पर चल रही है. पहले संसद में वोटिंग के लिए सीबीआई का डर दिखाती थी, अब गठबंधन के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.